कंडाघाट रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान के साथ महात्मा गांधी के आर्दशों पर चलने की ली गई शपत
लोकमत उदय ब्यूरो
महात्मा गांधी की जंयती के अवसर पर हमेशा की तरहा इस बार भी विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर पड़ने वाले कंडाघाट रेलवे स्टेशन पर नजारा कुछ अलग ही नजर आया इस दौरान इलाके के मौजिज लोगो ने रेलवे स्टेशन स्टाफ के साथ मिलकर मई से लेकर कैथलीघाट तक पैदाल चलकर ट्रैक के आस-पास सफाई अभियान चलाया वही महात्मा गांधी के आर्दशों पर चलने की शपत ली।
एसडीएम डा. संजीव धीमान के नेतुत्व में चला पूरा अभियान, इन-इन लोगो ने की विशेष तौर से शिरकत
कंडाघाट के स्टेशन मास्टर दिनेश शर्मा ने बताया कि सबसे पहले एसडीएम डा. संजीव धीमान के नेतुत्व में सभी लोगो ने रेलवे स्टेशन में महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए उसके बाद इनके आदर्शो पर चलने की शपत ली गई इसी के बाद रेलवे ट्रैक पर साफ-सफाई अभियान शुरू हुआ इस दौरान मही से लेकर कैथलीघाट तक के रेलवे ट्रैक के आस-पास साफ-सफाई की गई। दिनेश ने बताया कि इस अभियान में उनके पूरे स्टाफ सहित कंडाघाट बीडीओ हेम चंद शर्मा महिला मंडल हाथो, महिला मंडल सरस्वती, बीडीओ कार्यालय का स्टाफ, युवक मंडल, मही पंचायत के प्रधान नंद किशोर, उपप्रधान लायक राम, सेक्रेटरी संजीव सहित मही गांव के लोग ने अहम् भूमिका अदा की।