
वेटरन्स इंडिया स्पोट्रर्स विंग ने सोलन में आयोजित की राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता, सोनीपत की टीम ने जीता खिताब
लोकमत उदय ब्यूरो
वेटरन्स इंडिया स्पोट्रर्स विंग हिमाचल की ओर से सोलन में तीन दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता में सोनीपत विजेता बना। सोनीपत ने उतर प्रदेश की टीम को 6-2 से मात दी। पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी और अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित अशोक ध्यान चंद और सोशल जस्टिस सेल के उपाध्यक्ष रिंकू सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों को नशे के खिलाफ संदेश भी दिया। प्रतियोगिता में पहला सेमीफाइनल हरियाणा और उतर प्रदेश के बीच हुआ।
बेस्ट प्लेअर रहे सोनीपत टीम के हिमांशु
उतर प्रदेश की टीम ने 2-0 से मुकाबला जीता। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला सोनीपत और मनमोहन सिंह स्पोट्रर्स अकादमी शाहबाद के बीच खेला गया। इसमें 2-1 से सोनीपत की टीम ने मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल सोनीपत ने 6-2 से जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की। बेस्ट प्लेअर सोनीपत टीम के हिमांशु को दिया। तीन दिवसीय टूर्नामेंट में हिमांशु ने 33 गोल किए।
खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने में आगे
हरियाणा सरकार सोशल जस्टिस सेल के उपाध्यक्ष रिंकू सैनी ने कहा कि वेटरन्स इंडिया स्पोट्रर्स विंग हॉकी के साथ-साथ आने वाले समय में सोलन में कबड्डी,वॉलीबॉल, खो-खो सहित अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को खेलने का मौका मिल सके। उन्होने बताया कि हरियाणा सरकार खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने में आगे है इसी के साथ केंद्र सरकार भी देश का नाम रोशन करने वालों के लिए अलग से मंच प्रदान कर रही है।
वेटरन्स इंडिया स्पोट्रर्स विंग सभी के लिए प्रेरणा स्रोत
पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी और अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित अशोक ध्यान चंद ने कहा कि इस तरहा की खेल प्रतियोगिता का आयोजन होता रहना चाहिए वेटरन्स इंडिया स्पोट्रर्स विंग सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बनी है। प्रतियोगिता के निर्देशक दिनेश महाजन ने बताया कि वेटरन्स इंडिया स्पोट्रर्स विंग सोलन में इस तरहा की प्रतियोगिताओं का आयोजन करता आया है इसमें पूरे देश से बच्चे खेलने आते है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए उन्होनें सभी का आभार जताया।



