हिमाचल अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारीः अब नहीं लगेगा राञि कर्फ्यू, पांच अगस्त से योग सेंटर और जिम भी खुलेगे
लोकमत उदय ब्यूरो
एक अगस्त से हिमाचल में कर्फ्यू पूरी तरह खत्म हो जाएगा। अभी रात 9 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहता था। जिला प्रशासन की ओर से घोषित कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन के सारे नियम लागू रहेंगे। कोरोना महामारी के बीच हिमाचल में पांच अगस्त से योग सेंटर और जिम खुल जाएंगे। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग एसओपी जारी करेगा। केंद्र सरकार की ओर से अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी करने के बाद हिमाचल सरकार की ओर से आपदा प्रबंधन सेल ने भी गाइडलाइन जारी कर दी।
हिमाचल आने के लिये रजिस्ट्रेशन कराना रहेगा अनिवार्य
केंद्र सरकार की ओर से पास व्यवस्था खत्म करने के बावजूद हिमाचल सरकार ने पंजीकरण व्यवस्था जारी रखी है। प्रदेश के अंदर आने और प्रदेश से जाने वालों को रजिस्ट्रेशन कराना अभी भी अनिवार्य रहेगा। प्रमुख सचिव राजस्व और आपदा प्रबंधन ओंकार चंद शर्मा ने बताया है कि कोरोना के लगातार केस वाले शहरों से आने वाले लोगों के अलावा पॉजिटिव केस आने की सूरत में कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए सरकार ने रजिस्ट्रेशन व्यवस्था जारी रखी है। अगर कोई व्यक्ति प्रदेश में प्रवेश लेने से 72 घंटे के भीतर कराए गए कोविड टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाता है तो उसे क्वारंटीन नियम से छूट रहेगी। अगर व्यक्ति के पास कोविड टेस्ट रिपोर्ट नहीं है तो कोरोना मामले वाले शहरों से आने वालों को संस्थागत क्वारंटीन और सामान्य शहर से आने वालों को 14 दिन होम क्वारंटीन होना पड़ेगा। सिर्फ कोविड का आरटीपीसीआर टेस्ट ही हिमाचल में मान्य होगा जबकि रैपिड टेस्ट की रिपोर्ट मान्य नहीं होगी। एसओपी जारी होने के बाद जल्द ही अब प्रदेश के मंदिर भी आम लोगों के लिए खुल जाएंगे