सीबीएसई 10वीं के रिज्लट में सेंट ल्यूक्स स्कूल सोलन के 13 स्टूडेंटो को गणित में मिले 100 में से 100
राजेश शर्मा
देश के नामी स्कूलो में शूमार हिमाचल प्रदेश के सोलन का सेंट ल्यूक्स स्कूल सीबीएसई 10वीं के रिज्लट में भी अव्वल साबित हुआ है स्कूल के 13 स्टूडेंट ने गणित में 100 में से 100 नंबर हासिल किये है जबकि 31 के 90 से 99 प्रतिशत नंबर आये है स्कूल का रिज्लट 100 फीसदी रहा है जिसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल, टीचर और यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट खुशी से झूम उठे है हर साल की तरहा इस बार भी स्कूल ने कामयाबी का झंडा गाड़ दिया है। स्कूल की प्रिंसिपल इसाबेला एगनेंस और कोडिनेटर चंद्रेश्वर शर्मा ने बताया कि स्नेहा वर्मा, शैली शर्मा, लवणय कपूर, अर्णव शर्मा, अनुशा ठाकुर, ईशिता सूरी, असमी गोयल, गिरीश वर्धन, जयंत शर्मा, कार्तिके राणा, कार्तिज्ञा जोशी, पलक आन्नद, राशि नेगी, शिवांश जोशी ने कुछ विषयों में 100 में से 100 नंबर हासिल किये है। स्कूल के कुल 139 स्टूडेंटो ने 10वीं का एगजाम दिया था सभी के सभी ने अच्छे अंक प्राप्त किये है। काबिलेजिक्र होगा करीब दो दिनों पहले इस स्कूल का सीबीएसई 12वीं का रिज्लट भी 100 फीसदी रहा है इस दौरान भी ज्यादातर स्टूडेंटो के 92 से 99 प्रतिशत नंबर आये है। सेंट ल्यूक्स स्कूल सोलन की प्रिंसिपल और मैनेजर स्टीफन मे सभी स्टूडेंट के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये अभिभावको को मुबारकबाद दी है।
इस साल की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं एक साथ 15 फरवरी 2020 से शुरू हुईं थी। 10वीं में करीब 18 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। हालांकि, कोरोना के चलते 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 19 मार्च 2020 को स्थगित कर दी गईं थी। उस समय हिमाचल में 10वीं के कम्पयूटर विषय की परीक्षा होनी बाकी थी वहीं, उत्तर पूर्वी दिल्ली के करीब 86 स्कूलों में 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 26 फरवरी 2020 से ही स्थगित कर दी गई थी। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद बची परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं।
इस बार मेरिट लिस्ट नहीं हुई जारी
इस बार बोर्ड कोरोना लॉकडाउन के कारण पैदा हुए परिस्थितियों के चलते कई जगहा चार एग्जाम नहीं करा पाया था। ऐसे में CISCE बोर्ड की तर्ज पर CBSE 12वीं के बाद अब 10वीं का रिजल्ट भी बिना मेरिट लिस्ट और टॉपर्स की लिस्ट के जारी हुआ है।
डिजिटल है मार्कशीट
इस स्टूडेंट्स को डिजिलॉकर के जरिए डिजिटल मार्कशीट दी गई है। डिजिलॉकर से मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए इसे digilocker.gov.in से डाउनलोड करना होगा। बोर्ड की तरफ से स्टूडेंट्स को डिजिलॉकर क्रेडेंशियल्स एसएमसएस के जरिए दिए गये है। इसका इस्तेमाल कर वे अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।