कंडाघाट की नौ दुकानो सहित आंगनवाड़ी को किया बंद, कोरोना से सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने उठाया कदम
लोकमत उदय ब्यूरो
सोलन के कंडाघाट बाजार में कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद प्रशासन ने कंडाघाट की 9 दुकानों सहित आंगनवाड़ी को सुरक्षा के आधार पर बंद करवाया है। इन दुकानों में कोरोना पॉजिटिव आए व्यक्ति ने सामान की खरीदारी की थी, जिसके बाद प्रशासन ने संबंधित दुकानों को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया है। वहीं संबंधित लोगों के कोरोना जांच के सैंपल भेजे जा रहे हैं। इन सभी की रिपोर्ट ठीक आने पर दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। कंडाघाट के एसडीएम संजीव धीमान ने बताया कि सुरक्षा को लेकर संबंधित दुकानों को बंद करवाया गया है। इसमें संबंधित कारोबारियों के मंगलवार यानि कल सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं रिपोर्ट ठीक आने पर ये दुकानदार अपनी दुकानें खोल सकते हैं।
Live Cricket
Live Share Market