कंडाघाट नगर पंचायत चुनावों में लहराया भगवा 7 में से 5 सीटें जीती

लोकमत उदय ब्यूरो
नगर पंचायत कंडाघाट के लिए आज हुए निर्वाचन के लिए सभी 7 वार्डों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी कंडाघाट डॉ. विकास सूद ने दी. वार्ड नम्बर-1 सिलहारी में जितेन्द्र कुमार ने राजेन्द्र कुमार को 51 मतों से पराजित किया.जितेन्द्र कुमार को 138, राजेन्द्र कुमार को 87 तथा नोटा को 2 मत प्राप्त हुए.यहां कुल 227 मत पड़े. वार्ड नम्बर-2 हिमुडा से पुनीत शर्मा ने मनीष कुमार शर्मा को 19 मतों से पराजित किया. पुनीत शर्मा को 73 तथा मनीष कुमार शर्मा को 54 मत प्राप्त हुए. यहां कुल 127 मत पड़े. वार्ड नम्बर-3 पड़ाव से सुषमा ने कुमारी मुस्कान आजाद को 71 मतों से पराजित किया.सुषमा को 130, कुमारी मुस्कान आजाद को 59 तथा नोटा को 01 मत प्राप्त हुआ. यहां कुल 190 मत पड़े।

वार्ड नम्बर-4 दोलग में किरण बाला ने कलावती को 16 मतों से पराजित किया.किरण बाला को 95, कलावती को 79 तथा नोटा को 2 प्राप्त हुए.यहां कुल 176 मत पड़े.वार्ड नम्बर-5 राज राजेश्वरी से मनीष सूद ने मयूर मेहता को 46 मतों से पराजित किया.यहां मनीष सूद को 147, मयूर मेहता को 101 तथा नोटा को 1 मत प्राप्त हुआ.यहां कुल 249 मत पड़े. वार्ड नम्बर-6 लोअर बाजार से स्नेह ने अर्चना को 56 मतों से पराजित किया.यहां स्नेह को 116, अर्चना को 60 तथा नोटा को 1 मत प्राप्त हुआ.यहां कुल 177 मत पड़े. वार्ड नम्बर-7 ब्रिजेश्वर महादेव से गीता देवी ने सरोज को 54 मतों से पराजित किया.यहां गीता देवी को 108, सरोज को 54 तथा नोटा को 1 मत प्राप्त हुआ.यहां कुल 163 मत पड़े।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close