हिमाचल दिवसः कोविड महामारी के चलते मुख्यमंञी जयराम ठाकुर ने की पर्यटन और परिवहन क्षेत्रों में कई रियायतों की घोषणा

लोकमत उदय ब्यूरो
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिले के पधर में राज्यस्तरीय हिमाचल दिवस समारोह के दौरान दौरान घोषणा की है. कि कोरोना महामारी के बीच हिमाचल प्रदेश सरकार कोरोना वॉरियर्स हजारों तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 3000 रुपये अनुग्रह अनुदान देगी. यह राशि अप्रैल और मई में 1500-1500 रुपये मिलेगी. कोरोना मरीजों की देखभाल में निरंतर सेवारत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों वार्ड सिस्टर, स्टाफ नर्सों, वार्ड ब्वायज, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और आशा कार्यकर्ताओं को अप्रैल और मई में अनुग्रह अनुदान प्रदान किया जाएगा।
पैसेंजर टैक्स में दो माह के लिये 50 प्रतिशत छूट
मुख्यमंत्री ने राज्य परिवहन में लगने वाले राज्य सड़क कर और कांट्रेक्ट कैरिज व टैक्सियों आदि को यात्री कर में अप्रैल से जून तक 50 प्रतिशत की छूट देने का एलान किया. उन्होंने घोषणा की कि परिवहन व्यवसायियों के लिए भी सबवेंशन योजना तैयार की जाएगी. ताकि उन्हें भी आसान शर्तों पर आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके.इसके अलावा कोरोना काल में प्रभावित होटल इंडस्ट्रीज, पर्यटन इकाइयों और निजी स्कूलों को बिजली और पानी का डिमांड शुल्क दो माह के लिए स्थगित कर दिया है.बाद में आसान किस्तों पर इसके भुगतान का प्रावधान किया जाएगा, जिसमें उनसे कोई विलंब अदायगी शुल्क नहीं लिया जाएगा।
होटल इंडस्ट्री को भी दी बड़ी राहत
सीएम ने कहा कि कोविड-19 में पर्यटन उद्योग पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. इसे देखते हुए उन्होंने इंट्रेस्ट सबवेंशन योजना में तीन महीने की वृद्धि कर जून, 2021 तक बढ़ाने की घोषणा की. इसके तहत रियायती दरों पर सहकारी बैंकों के माध्यम से चार साल के लिए वर्किंग कैपिटल लोन दिया जाता है. दो साल के लिए सरकार इसके 50 प्र्रतिशत ब्याज की प्रतिपूर्ति करती है. मुख्यमंत्री ने पुलिस और गृह रक्षा के जवानों की टुकड़ियों की ओर से प्रस्तुत मार्चपास्ट की सलामी ली.परेड का नेतृत्व डीएसपी प्रणव चौहान ने किया.मुख्यमंत्री ने इस दौरान मार्च पास्ट में भाग लेने वाली टुकड़ी के टीम लीडरों को सम्मानित किया.प्रदेश के सभी पुलिस थानों में स्थापित महिला हेल्प डेस्क के लिए 136 टू-व्हीलर्ज को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close