सिडबी के चण्डीगढ़ कार्यालय में हुआ हिन्दी दिवस का आयोजन, महाप्रबंधक बोले हिन्‍दी में काम करना हमारे लिए गौरव की बात

लोकमत  उदय ब्यूरो
सिडबी क्षेत्रीय कार्यालय चण्डीगढ़ में सोमवार को संयुक्‍त रूप से ‘हिन्‍दी दिवस’ का आयोजन किया गया इस दौरान क्षेत्रीय कार्यालय के महाप्रबंधक राहुल प्रियदर्शी ने ‘हिन्‍दी दिवस एवं हिन्दी पखवाड़ा समारोह’ का ऑनलाइन उद्घाटन किया और कार्यालय के वरिष्‍ठ अधिकारीगण एवं अन्‍य स्‍टाफ-सदस्‍यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।
रेणु शर्मा ने हिन्दी दिवस की महता पर डाला प्रकाश
सहायक महाप्रबंधक(हिन्‍दी) रेणु शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए हिन्दी दिवस की महता पर प्रकाश डालते हुये भारत सरकार के केन्द्रीय गृह मंत्री से प्राप्त संदेश के वाचन हेतु बैंक के कार्यपालकों/उच्चाधिकारियों से आग्रह किया। महाप्रबंधक राहुल प्रियदर्शी, ने भारत सरकार के केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से प्राप्त संदेश का वाचन किया और उप महाप्रबन्धक प्रशांत सरदार ने मंत्रिमंडल सचिव का संदेश पढ़ कर सुनाया।
राहुल बोले हिन्दी बहुत ही सरल भाषा  
महाप्रबंधक राहुल ने कहा कि हिन्दी बहुत ही सरल भाषा है. और हमें इसका प्रयोग करने में कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए. उन्‍होंने कहा कि हिन्‍दी हमारे संघ की राजभाषा है. और इस प्रकार हिन्‍दी में काम करना हमारे लिए गौरव की बात होनी चाहिए. उन्होने कहा कि हिन्‍दी कार्यान्‍वयन के प्रति न केवल सजगता बरतनी चाहिए. बल्कि अपने कार्यालयीन कार्यों में हिन्‍दी का अधिकाधिक प्रयोग बढ़ाकर निरंतर नई-नई उपलब्धियां अर्जित करनी चाहिए और अपनी संस्‍था के छवि-निर्माण में महत्‍वपूर्ण योगदान करना चाहिए।
पीयूष भार्गव ने अधिक से अधिक हिन्दी में निष्पादित करने को कहा
सहा. महाप्रबन्धक पीयूष भार्गव ने सभी स्टाफ-सदस्यों से अधिक से अधिक कार्य हिन्दी में निष्पादित करने का आवाह्न किया। सहायक महाप्रबंधक(हिन्‍दी) रेणु शर्मा ने हिन्‍दी पखवाड़े के दौरान आयोजित की जा रही विभिन्‍न हिन्‍दी प्रतियोगिताओं में स्‍टाफ-सदस्‍यों की सक्रिय सहभागिता का अनुरोध किया।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close