एयर इंडिया ने कोरोनावायरस को लेकर शंघाई और हॉन्गकॉन्ग के लिए उड़ानें 30 जून तक की रद्द

नई दिल्ली। कोरोनावायरस की वजह से एयर इंडिया ने शंघाई और हॉन्गकॉन्ग जाने वाली उड़ानें 30 जून तक रद्द कर दी हैं। वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को कहा- भारत सरकार ने वुहान के लिए मेडिकल सहायता और दवाइयों के साथ एक विमान भेजने का फैसला किया है। यह चीन के लिए हमारा समर्थन जताने का एक छोटा सा तरीका है। कोरोनावायरस के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है। चीनी अधिकारियों के मुताबिक, देश में संक्रमण के 394 नए मामले दर्ज किए गए। पिछले एक महीने में पहली बार एक दिन में संक्रमण का मामला एक हजार के नीचे रहा। देश में मंगलवार को 1693 मामलों की पुष्टि हुई थी।
वुहान में करीब 80 छात्र फंसे
इससे पहले 1 और 2 फरवरी को एयर इंडिया ने चीनी शहर वुहान से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए अपने दो विशेष विमान भेजे थे। सात मालदीव के नागरिकों समेत 647 भारतीयों को वहां से नई दिल्ली लाया गया था। पिछले दिनों विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में कहा था कि अभी भी वुहान में करीब 80 छात्र फंसे हैं। इनमें वे छात्र भी हैं, जिन्हें पिछली बार संदिग्ध पाए जाने के कारण विमान में बैठने नहीं दिया गया था।
चीन में अब तक 74,185 मामले सामने आए
चीनी अधिकारियों के मुताबिक, चीन में बुधवार को 114 लोगों की मौत हुई। जबकि अब तक 2112 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 74 हजार 185 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुबेई प्रांत में एक दिन में 108 लोगों की मौत हुई है और अब तक 62,031 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
कोरोना से संक्रमित सबसे कम उम्र के बच्चे को अस्पताल से छुट्टी मिली
चीन के दक्षिण पश्चिमी चोंगक्विंग में कोरोनावायरस से ग्रस्त सात महीने के बच्चे को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। यह बच्चा योंगक्विंग में सबसे कम उम्र का बच्चा था, जो कोरोनावायरस से ग्रस्त था। चोंगक्विंग स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक, अस्पताल ने बच्चों के इलाज के लिए विशेष मेडिकल टीम गठित की थी।
वैज्ञानिकों ने कोरोनावायरस का एटॉमिक मैप बनाया
अमेरिकी वैज्ञानिकों ने बुधवार को घोषणा की कि उन्होंने कोरोनवायरस का पहला 3डी एटॉमिक स्केल मैप तैयार किया है। इसका टीका और उपचार विकसित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। ऑस्टिन स्थित टेक्सास यूनिवर्सिटी और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) की टीम ने चीनी शोधकर्ताओं द्वारा उपलब्ध वायरस के जेनेटिक कोड का अध्ययन किया और इसे बनाने में सफलता हासिल की।
ईरान में 2 लोगों की मौत
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, ईरान में दो लोगों की मौत के साथ ही चीन के बाहर 8 लोगों की मौत दर्ज की गई है। कोरोनावायरस का पहला मामला वुहान में दिसंबर में सामने आया था। अब तक 30 से ज्यादा देश इसकी चपेट में आ चुके हैं।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close