सुंदरनगर बहुतकनीकी छात्रावास का जयराम ने किया लोकार्पण, 3 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से बनकर हुआ तैयार

लोकमत उदय ब्यूरो
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला मंडी के सुंदरनगर में 3 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय के कन्या छात्रावास का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कन्या छात्रावास 16 महीनों की रिकॉर्ड अवधि में बनकर तैयार हुआ है.उन्होने कहा कि यह छात्रावास 69 छात्राओं को रहने की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाएगा और यह सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं. इस छात्रावास के निर्माण से बहुतकनीकी महाविद्यालय की छात्राओं की लंबे समय से लंबित मांग पूरी हो गई है.जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश में शैक्षणिक संस्थानों को सुदृढ़ करने के लिए संकल्पबद्ध है.ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध हो।

मेकशिफ्ट प्रीफेब्रिकेटिड अस्पताल के निर्माण कार्य का भी किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने जिला मंडी के भंगरोटू में निर्माणाधीन मेकशिफ्ट प्रीफेब्रिकेटिड अस्पताल के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को समयसीमा के भीतर परियोजना को पूरा करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा, विधायक राकेश जम्वाल, नगर परिषद सुंदरनगर के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री, निदेशक तकनीकी शिक्षा विवेक चंदेल और अधिशाषी अभियंता बीएसएनएल विजय कुमार शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close