1 मिलियन सब्सक्राइबर पार करने वाले पहले भारतीय ट्रैवल YouTuber बने वरुण वागीश
खास बातें
- हिन्दी में बनी पारिवारिक ट्रैवल सिरीज़ को 10 करोड़ से ज़्यादा बार देखा गया
- 3000 में मलेशिया और 6000 रुपये में थाईलैंड की यात्रा कर चुके हैं वरुण
- TEDx स्पीकर बनने वाले पहले हिन्दी ट्रैवल यूट्यूबर
- जर्नलिज्म से करियर शुरु किया, 15 साल बाद नौकरी छोड़कर अब फुल टाइम यूट्यूबर हैं
नई दिल्ली। राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार विजेता व जाने माने ट्रैवल व्लॉगर वरुण वागीश 1 मिलियन (दस लाख) सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार करने वाले पहले भारतीय ट्रैवल यूट्यूबर बन गए हैं। यूट्यूब पर उनके लोकप्रिय चैनल ‘माउंटेन ट्रेकर’ ने फरवरी में दस लाख के जादुई आंकड़े को पार कर लिया था। बीते शुक्रवार को 13 मार्च को यूट्यूब ने उन्हें ‘गोल्डन प्ले बटन’ भेजकर इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी। एक सफल ट्रैवल व्लॉगर के रूप में अपनी पहचान बना चुके वरुण वागीश की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज दुनिया के कई देशों की सरकार अपने देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उन्हें बुलाती हैं। वरुण अब तक रूस, अमेरिका, कैनडा, थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया, ईजिप्ट, मॉरीशस, तुर्की, जॉर्जिया, इटली, चेक रिपब्लिक, ऑस्ट्रिया, स्लोवाकिया, क़ज़ाकस्तान, किर्गिज्स्तान दक्षिण कोरिया समेत कई देशों के लिए ट्रैवल सिरीज़ बना चुके हैं, जो उनके यूट्यूब चैनल ‘माउंटेन ट्रेकर’ पर देखी जा सकती हैं। इनमें से कुछ सिरीज़ टाटा स्काई और एयरटेल डीटीएच पर भी दिखाई जाती हैं। अपनी विदेश यात्राओं से पहले वरुण अपने देश के लगभग सभी राज्यों की यात्रा कर चुके हैं। देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की ओर से उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। चैनल पर मिले फ़ीडबैक्स के अनुसार काफी दर्शकों को सस्ते में और अकेले यात्रा करने के गुर वीडियोज़ से सीखने को मिले। इनमें से कई दर्शकों ने वीडियो देखने के बाद अपने जीवन की पहली विदेश यात्रा की। अपने प्रभावशाली कॉन्टेंट की वजह से उन्हें टेडएक्स जैसे मंचों पर भी आमंत्रित किया जा चुका है। ग़ौरतलब है कि वरुण वागीश ने आईआईएमसी, नई दिल्ली से पढ़ाई करने के बाद जर्नलिज्म से अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने मास कम्युनिकेशन में एमफिल और पीएचडी की। एक पत्रकारिता संस्थान में पढ़ाया। यूपीएससी से रिकमेंड होने के बाद सरकार में उनका नया करियर शुरू हुआ। कई सरकारी संस्थानों में कार्यरत रहे, जिसमें दिल्ली के उप राज्यपाल समेत दिल्ली व केन्द्र सरकार के मंत्रियों के सूचना अधिकारी रहे। 15 साल नौकरी करने के बाद फिलहाल वरुण फुल टाइम ट्रैवल यूटयूबर बन चुके हैं।