कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी देश को आज फिर से करेंगे संबोधित

हाइलाइट्स
• देशभर में अब तक कोरोना को 508 मामले सामने आए
• पीएम मोदी कोरोना पर आज 8 बजे फिर देश को करेंगे संबोधित
• पीएम ने कुछ दिन पहले भी कोरोना पर देशों के लोगों किया था सजग
• दिल्ली, पंजाब और महाराष्ट्र में कोरोना को देखते हुए कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है

पीएम नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे फिर से देश को संबोधित करेंगे। देश में अब तक कोरोना को 508 मामले सामने आ चुके हैं। पीएम मे एक सप्ताह पहले भी इस महामारी पर देश को संबोधित किया था। पीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।’ देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 101 कोरोना के केस की पुष्टि हुई है। केरल में कोरोना के 95 मामले सामने आए हैं। इस जानलेवा वायरस के कारण देश में 9 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
32 राज्य, केंद्रशासित प्रदेश में पूरा लॉकडाउन
देश के 30 राज्यों को सरकारों ने लॉकडाउन किया हुआ है। पंजाब, महाराष्ट्र समेत तीन राज्यों में कर्फ्यू लागू है। पीएम मोदी ने सोमवार को लॉकडाउन को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वे नियमों और कानूनों का पालन करवाएं। बता दें कि कोरोना वायरस के अब तक देश में तकरीबन 500 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को जानकारी दी कि सामने आए इन मामलों में 446 ऐसे मामले हैं जोकि अभी एक्टिव हैं। इसके अलावा 37 लोग वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। अब तक देश में नौ लोगों की मौत हुई थी।
पहले भी पीएम ने किया था देश को संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और उससे होने वाले खतरे के मद्देनजर 19 मार्च को भी देश को संबोधित किया था। उन्होंने लोगों को भरोसा देने और सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी। पीएम मोदी ने कहा, ‘इस रविवार यानि 22 मार्च को सुबह 7 बजे से शाम 9 बजे तक लोग जनता कर्फ्यू का पालन कर बाहर न निकलें और बेवजह डर के मारे जरूरी सामानों की खरीददारी न करें। इस समय वही लोग बाहर निकलें जो जरूरी सेवा में हैं। 22 मार्च इस वायरस से बचाने की हमारी कोशिशों की परीक्षा होगी। जनता कर्फ्यू से दुनिया को भी पता चलेगा कि हम कोरोना वायरस से लड़ने के लिये कितने तैयार हैं।’

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close