राजस्थान रॉयल्स के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टेक्स, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वापसी करेंगे


लोकमत उदय ब्यूरो
राजस्थान रॉयल्स के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टेक्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को होने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। स्टोक्स अपने पिता की बीमारी के चलते न्यूजीलैंड में थे और आईपीएल 13 के शुरुआत में नहीं खेल सके थे। पर कुछ दिन पहले वह आईपीएल में भाग लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत क्वारंटाइन में रह रहे थे। राजस्थान की टीम ने बताया कि स्टोक्स का क्वारंटाइन पीरियड शनिवार को खत्म हो रहा है, जिसके बाद वह ट्रेनिंग में लौट सकेंगे। इस तरह वह हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close