हिमाचल में कोरोना के 256 नए मामले, कांगड़ा और मंडी में एक-एक संक्रमित महिला की हुई मौत

लोकमत उदय ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे है प्रदेश में कोरोना के 256 नए मामले आए है चंबा 68, मंडी 60, शिमला 7, कांगड़ा 43, हमीरपुर 24, बिलासपुर 18, लाहौल-स्पीति 10, ऊना 8, कुल्लू 5, सोलन 9 और किन्नौर 4 है कांगड़ा और मंडी में एक-एक संक्रमित महिला की मौत हुई है प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 207344 पहुंच गया है इनमें से 202060 संक्रमित ठीक हो चुके है सक्रिय मामले 1727 हो गए है अब तक 3517 संक्रमितों की मौत हुई है बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 13940 सैंपल लिए गए।

 

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close