हिमाचल प्रदेश कृषि सेवाएं संघ-प्रथम श्रेणी के अध्यक्षता निर्विरोध चूने गये डॉ. रविन्द्र शर्मा
लोकमत उदय ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश कृषि सेवाएं संघ-प्रथम श्रेणी का चुनाव पूर्व कृषि अधिकारी डॉ अजीत शर्मा की अध्यक्षता में कृषि उप- निदेशक हमीरपुर के कार्यालय में किये गये जिसमें सर्वसम्मति से डॉ. रविन्द्र शर्मा को अध्यक्ष और डॉ. नरेश नायक को महासचिव चूना गया है। डॉ. रविन्द्र शर्मा कृषि उपज मंडी सोलन में सचिव पद पर कार्यरत है वही डॉ. नरेश नायक मंडी जिला के मंडी सदर में उपमंडलीय भू सरंक्षण अधिकारी है।
डॉ. रविन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंञी जयराम ठाकुर ने कृषि क्षेञ में विकास के नये युग का प्रारंभ किया है करोड़ो रूपये की स्कीमें किसानो के लिये संचालित की गई है वही कृषि मंञी विरेन्द्र कंवर के अगुवाही में कृषि जगत में अभूतपूर्व परिवर्तन आ रहे है। रविन्द्र शर्मा ने कहा कि ऐसे नेतृत्व के साथ कृषि सेवाएं संघ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेगा और सरकार व संघ के बीच सामंजस्य बिठाते हुये सभी अधिकारियों की समस्याओ का निराकरण करने में सदैव प्रयासरत रहेगा।