भारतीय गेंदबाजों को सबक, आस्ट्रेलिया-ए ने भारत से खेला तीसरे और अंतिम अभ्यास मैच किया ड्रा
लोकमत उदय ब्यूरो
शानदार शतकों के बेन मैक्डरमॉट (नाबाद 107) और जैक विल्डरमथ (नाबाद 111) उनके बीच पांचवें विकेट के लिए 165 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम दिन तीन दिवसीय दिन-रात्रि अभ्यास मैच ड्रा करा लिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया ए ने पहले दिन खेल में अपने-अपने सभी 10 विकेट गंवाए थे, लेकिन दूसरे दिन भारत की तरफ से हनुमा विहारी (नाबाद 104) और विकेटकीपर ऋषभ पंत (नाबाद 103) ने शानदार शतक बनाए, जबकि तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैक्डरमॉट (नाबाद 107) और विल्डरमथ (नाबाद 111) ने शतक बनाए।
मैक्डरमॉट और विल्डरमथ के खेला शानदार शतक
भारत ने चार विकेट पर 386 रन के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी और ऑस्ट्रेलिया-ए के सामने 473 रन का लक्ष्य रखा। भारत ने ऑस्ट्रेलिया ए के चार विकेट 142 रन तक गिरा दिए थे, लेकिन मैक्डरमॉट और विल्डरमथ ने शानदार शतक जमकर मैच ड्रा करा दिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले पहले दिन रात्रि टेस्ट से पूर्व यह आखिरी अभ्यास मैच था। भारत ए ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेला था, जो ड्रा रहा था।
गेंदबाज नहीं उठा पाये कोई फायदा
आस्ट्रेलिया-ए की दूसरी पारी में शुरुआत खराब रही और उसके तीन विकेट मात्र 25 रन पर गिर गए। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दोनों ओपनरों मार्कस हैरिस और जो बर्न्स को पैवेलियन भेजा, लेकिन इस शुरुआत का बाकी गेंदबाज फायदा नहीं उठा पाए। बुमराह तो दूसरी पारी में एक भी विकेट नहीं ले पाए। वहीं, नवदीप सैणी इस पारी में करीब छह की औसत से रन लुटाकर कोई विकेट नहीं ले पाए। शमी को दो, जबकि सिराज को एक विकेट मिला।
सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का ओपनिंग के लिए दावा पड़ा कमजोर
भारत की दूसरी पारी में हनुमा विहारी (नाबाद 104) और विकेटकीपर ऋषभ पंत (नाबाद 103) ने शानदार शतक बनाए, जबकि मयंक अग्रवाल (61) और शुभमन गिल (65) ने अर्द्धशतक बनाए। मयंक के ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में गिल ने अपना दावा मजबूती के साथ पेश किया है। गिल ने पहली पारी में 43 रन बनाए थे और दूसरी पारी में उन्होंने 78 गेंदों पर 65 रन में 10 चौके लगाए। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का ओपनिंग के लिए दावा कमजोर पड़ गया है। पृथ्वी ने दो अभ्यास मैचों की चार पारियों में 0, 19, 40 और तीन रन बनाए हैं।
पंत ने दूसरी पारी में धमाकेदार अंदाज में शतक बनाया
पहले टेस्ट में विकेटकीपर के लिए काफी दिलचस्प स्थिति बन रही है। रिद्धिमान साहा ने पहले अभ्यास मैच में शून्य और नाबाद अर्द्धशतक बनाया था, जबकि इस अभ्यास मैच में वह पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए। वहीं, पंत ने पहली पारी में पांच रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने जिस धमाकेदार अंदाज में शतक बनाया, उससे विकेटकीपर की जगह के लिए समीकरण बदल सकते हैं। पंत ने आस्ट्रेलिया ए की पहली पारी में विकेट के पीछे चार कैच भी लपके थे।