नितिन गडकरी ने की घोषणाः हिमाचल में 15 हजार करोड़ से बनेंगी 491 किमी सड़कें व पुल

लोकमत उदय ब्यूरो
केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वर्ष 2021-22 के लिए प्रदेश में 15000 करोड़ के 21 कार्य अवार्ड करने की घोषणा की. इसमें 491 किमी सड़कें और पुलों का निर्माण हुआ. उन्होने कहा कि कैथलीघाटी से ढली मार्ग पर शिमला बाईपास का 28 किलोमीटर लंबे फोरलेन का निर्माण होगा. इस पर 3000 करोड़ खर्च होंगे. सिउन से इच्छीखास होकर परौर 50 किमी का कार्य शुरू होगा.इस पर 2300 करोड़ खर्च होंगे.पिंजौर बाईपास नालागढ़ फोरलेन सड़क का कार्य वर्ष में शुरू होगा। पधर से मंडी 17 किमी फोरलेन सड़क का कार्य मार्च 2022 तक शुरू होगा. परौर से चौंतड़ा तक 32 किमी सड़क जिसमें 1400 करोड़ खर्च होंगे।
अधिकारियों को निर्देश, भूमि अधिग्रहण की व्यवस्था और फॉरेस्ट क्लीरेंस की प्रक्रिया जल्द करे पूरा
शिमला से शालाघाट 18 किलोमीटर सड़क चौड़ा करने का कार्य 2022 तक पूरा होगा. इस पर 1100 और चौंतड़ा से पधर तक 32 किमी सड़क में 950 करोड़ खर्च होंगे.हमीरपुर-करनाहल-मंडी तक 109 किमी टू लेन सड़क पर दो हजार करोड़ खर्च होंगे.काजा-लोसर, बातल-ग्रांफू तक 148 किलोमीटर इंटरमीडिएट लाइन साढ़े पांच मीटर बनाई जाएगी. ज्वालामुखी से भांवड़ 19 किमी और सुंदरनगर बाईपास का कार्य सितंबर 2021 में शुरू होगा.पांवटा-स्नेह 100 किमी सड़क का कार्य जून 2022 तक शुरू होगा. पिंजौर-स्वारघाट मार्ग पर छह पुलों का निर्माण नवंबर 2021 तक शुरू होगा. मारकंडा में 32 करोड़ से ब्रिज का निर्माण करने के साथ गगरेट पंजाब सीमा नादौन तक क्रैश बैरियर लगाना भी मंजूर हुआ है.उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन कार्यों के लिए भूमि अधिग्रहण की व्यवस्था और फॉरेस्ट क्लीरेंस की प्रक्रिया को पूरा करें।
अटल बिहारी वाजपेयी के समय सवा चार लाख गांवों में तक पहुंचाईं सड़कें
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पीएमजीएसवाई से प्रदेश में सड़कें बनने का जिक्र किया.अटल बिहारी वाजपेयी जब प्रधानमंत्री थे तो मैं महाराष्ट्र की पीडब्ल्यूडी मंत्री था. मुंबई में मेरे कामों को देखकर ग्रामीण विकास मंत्री सुंदर लाल पटवा मेरे पीछे पड़ गए. मुझे अटल से उन्होंने मिलवाया और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें बनाने का एक प्रोजेक्ट सौंपा. उसके बाद मेरी अध्यक्षता में कमेटी बनी और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना लाए, जो आज पूरे देश में लागू है. अटल के समय सवा चार लाख गांवों में सड़कें पहुंचाईं.इस योजना बनाने का मुझे सौभाग्य मिला. सड़कों के कारण ही आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल की याद आई. मैं उन्हें स्मरण करता हूं. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर जब अध्यक्ष थे तो मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष था. उस समय से जानता हूं. ये बहुत ही शालीन, विनम्र और काम के प्रति समर्पित हैं. उन्होंने कहा कि जो बातें मैंने उनको बताई हैं उन पर नीति बनाकर उन पर काम करेंगे। हम भी उनका पूरा सहयोग करेंगे।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close