जैसलमेर बॉर्डर पहुंचे पीएम मोदी, सीडीएस और आर्मी चीफ भी हैं साथ, जवानों संग मना रहे है दिवाली
लोकमत उदय ब्यूरो
आज पूरे देश में दिवाली मनाई जा रही है। हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दिवाली भारतीय सेना के जवानों के साथ मनाने के लिए राजस्थान के जैसलमेर पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार जैसलमेर बॉर्डर पर भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं।
पीएम मोदी हर साल दिवाली का त्योहार, मनाते रहे है बॉर्डर पर तैनात जवानों के साथ
दिवाली के मौके पर पीएम मोदी के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और सेना प्रमुख एमएम नरवणे भी हैं। बीएसएफ के डीजी भी पीएम मोदी के साथ यहां पहुंचे हैं। बता दें कि पीएम मोदी हर साल दिवाली का त्योहार बॉर्डर पर तैनात जवानों के साथ मनाते आएं हैं। जम्मू-कश्मीर समेत कई जगहों पर जाकर पीएम मोदी जवानों के बीच में अपनी दिवाली मना चुके हैं।
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में भी पीएम ने मनाई है दीपावली
साल 2014 में कार्यभार संभालने के बाद से प्रधानमंत्री उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के अग्रिम इलाकों में सैनिकों के साथ समय गुजारते हुए दीपावली मनाते रहे हैं। इस दीपावली पर किसी सीमा चौकी पर प्रधानमंत्री के दौरे के बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है लेकिन माना जा रहा है कि वह इस परंपरा को कायम रखेंगे और अग्रिम इलाके में सैनिकों के साथ वक्त गुजारेंगे।
ट्वीट कर पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की बधाई
दिवाली के मौके पर आज यानी शनिवार सुबह ट्वीट कर पीएम मोदी ने देशवासियों को बधाई दी। इससे पहले दीपावली की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों से अपील की कि वे इस त्योहार के दिन सैनिकों के सम्मान में एक दिया जरूर जलाएं। उन्होंने कहा कि उनकी अनुकरणीय बहादुरी के लिए शब्दों से कृतज्ञता ज्ञापित करने की भावना न्याय नहीं कर सकती।पीएम मोदी ने ट्वीट किया, इस दीपावली हम सभी एक दिया उन सैनिकों के सम्मान में जलाएं जो निडर होकर देश की रक्षा करते हैं। सैनिकों की अनुकरणीय बहादुरी के लिए उनके प्रति शब्दों से कृतज्ञता ज्ञापित करने की भावना न्याय नहीं कर सकती। हम सीमाओं पर डंटे सैनिकों के परिवार वालों के प्रति भी कृतज्ञ हैं।
मन की बात में देशवासियों से की थी अपील
प्रधानमंत्री ने पिछले महीने अपने मासिक रेडिया कार्यक्रम मन की बात में भी देशवासियों से यह अपील की थी। उन्होंने इससे संबंधित अपने संबोधन की एक क्लिपिंग भी साझा की। मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि इस दीपावली उन जाबाज सैनिकों को भी याद रखना है, जो, इन त्योहारों में भी सीमाओं पर डटे हैं और भारत-माता की सेवा और सुरक्षा कर रहें हैं।