मोहित चावला होगे अब एसपी शिमला, छह जिलों के एसपी समेत सरकार ने बदले 18 पुलिस अफसर
लोकमत उदय ब्यूरो
हिमाचल पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है। प्रदेश सरकार ने छह जिलों के एसपी समेत 18 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। स्टडी लीव से लौटे एक आईजी के साथ प्रोबेशन पीरियड पूरा करने वाले तीन आईपीएस अधिकारियों को भी तैनाती दी गई है।
किसे कहा दी गई तैनाती
एडीजीपी सीआईडी अशोक तिवारी को अब एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर और एनवेणु गोपाल को वहां से बदलकर एडीजीपी सीआईडी तैनात किया गया है। स्टडी लीव से लौटे आईजी दिनेश कुमार को आईजी लॉ एंड आर्डर लगाया गया है। नॉर्दर्न रेंज के डीआईजी संतोष पटियाल को डीआईजी साइबर क्राइम तैनात किया गया है। इसके साथ ही सरकार ने छह जिलों के एसपी के भी तबादले किए हैं। एडीसी गवर्नर मोहित चावला को एसपी शिमला लगाया गया है जबकि एसपी शिमला के पद पर तैनात ओमापति जमवाल को विजिलेंस शिमला में तैनात किया गया है। एसपी विजिलेंस धर्मशाला अरूल कुमार को एसपी चंबा लगाया गया है। शालिनी अग्निहोत्री को विजलेंस शिमला से बदलकर एसपी मंडी लगाया गया है। वहीं हमीरपुर के एसपी अर्जित सेन को अब एसपी ऊना और वहां पर तैनात के गोकुल चंद्रन को एसपी हमीरपुर तैनात किया गया है। आईपीएस मानव वर्मा को एसडीपीओ नालागढ़ से बदलकर एसपी लाहुल स्पीति लगाया गया है।
एसपी क्राइम रमन कुमार मीणा को एडीसी गवर्नर लगाया गया
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा को एसपी क्राइम शिमला, एसपी चंबा डा. मोनिका को एआईजी पीएचक्यू व एआईजी पीएचक्यू राहुल नाथ को एसपी विजिलेंस मंडी और एसपी क्राइम रमन कुमार मीणा को एडीसी गवर्नर तैनात किया गया है। एसपी लाहुल स्पीति राजेश धर्माणी को अब एसपी विजिलेंस धर्मशाला लगाया गया है। साक्षी वर्मा को फर्स्ट आईआरबीएन बनगढ़ ऊना से फोर्थ आईआरबीएन जंगलबेरी हमीरपुर और एएसपी कांगड़ा आकृति को आईआरबीएन बनगढ़ भेजा गया है। सरकार ने प्रोबेशन पीरियड पूरा करने वाले तीन आईपीएस अधिकारियों को भी तैनाती दी है। अशोक रत्न को एसडीपीओ नूरपुर, सृष्टि पांडे को एसडीपीओ अंब और विवेक को एसडीपीओ नालागढ़ तैनात किया गया है।