कोरोना अपडेटः देश में अब तक 50.15 लाख मामले, बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 97 हजार 856 मरीज बढ़े, महामारी की वजह से 382 डॉक्टर्स ने जान गंवाई

लोकमत उदय ब्यूरो
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है. अब तक 51 लाख 15 हजार 893 लोग संक्रमित हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 97 हजार 856 नए मरीज मिले. इसके पहले 11 सितंबर को 97 हजार 856 केस बढ़े थे. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान पूरे देश में अब तक 382 डॉक्टरों की जान गई. इनमें 27 से 85 साल की उम्र के डॉक्टर शामिल हैं. आईएमए ने केंद्र सरकार के उस बयान पर नाराजगी जताई है, जिसमें सरकार ने संसद में कहा था कि उसके पास कोरोना के चलते जान गंवाने वालों या इस वायरस से संक्रमित होने वाले डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टाफ का डेटा नहीं है. प्रेस रिलीज में आईएमए ने कहा कि इन कोरोना वॉरियर्स को सरकार शहीद का दर्ज दे।
कोरोना के दुनिया में 3 करोड़ से ज्यादा केस
3 करोड़ से ज्यादा दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा हो गया है। गुरुवार सुबह 9 बजे तक 3 करोड़ 33 हजार 674 केस सामने आ चुके हैं। हालांकि, इसी दौर में एक अच्छी खबर ये है कि ठीक होने वालों की संख्या भी अब 2 करोड़ 17 लाख से ज्यादा हो चुकी है। महामारी में मरने वालों की संख्या 9 लाख 44 हजार से ज्यादा हो गई है।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close