कैबिनेट के फैसलेः एक जुलाई से ई-कोविड पास की अनिवार्यता खत्म,अंतरराज्यीय रूटों पर दौड़ेगी बसें,रात आठ बजे तक खुलेंगी दुकानें

लोकमत उदय ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं एक जुलाई से बाहरी राज्यों के लिए सभी तरह की बस सेवाएं 50 फीसदी सीटिंग क्षमता के साथ शुरू की जा रही है. प्रदेश में प्रवेश के लिए ई-कोविड पास की अनिवार्यता भी खत्म करने होगी वही प्रदेश में एक जुलाई से शक्तिपीठों समेत अन्य मंदिर दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे.कैबिनेट की बैठक मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी।
100 लोग हो सकेगे अब शादियों में शामिल
शादियों व अन्य आयोजनों में अब खुले स्थलों में 100 लोग शामिल हो सकेंगे.वहीं हाल या अन्य बंद स्थलों में 50 लोग ही शामिल हो पायेगे. सभी दुकानें अब सुबह नौ से रात आठ बजे तक खुली रह सकेगी.रेस्टोरेंट रात 10 बजे तक खुले रह सकते हैं. एक जुलाई से सभी कर्मचारी कार्यालय आएंगे।
ग्रीष्मकालीन स्कूलों में अवकाश की घोषणा
जयराम कैबिनेट ने सीबीएसई के फार्मूले में संशोधन करते हुए 12वीं कक्षा का परिणाम तैयार करने को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही प्रदेश के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 26 जून से 25 जुलाई तक अवकाश रहेगा. लाहौल-स्पीति जिले में यह अवकाश 1 से 31 जुलाई तक रहेगा.अवकाश के दौरान भी ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी. शीतकालीन स्कूलों में एक जुलाई से सभी शिक्षक आएंगे. वहीं जून माह के अंत तक सभी शिक्षकों और गैर शिक्षकों को वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य रखा गया है. कॉलेजों में स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं जुलाई के पहले सप्ताह से होंगी.इसके बाद पहले और दूसरे वर्ष की परीक्षाएं होंगी।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close