खुशखबरीः 3 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अटल टनल का करेगे उद्घाटन, जयराम ने लिया तैयारियों का जायजा

लोकमत उदय ब्यूरो
लाहौल-स्पीति की महत्वपूर्ण परियोजना अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केलॉग में अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया.मुख्यमंत्री ने कहा कि एक लम्बे इतंजार के बाद लाहौल घाटी के लिए अटल टनल बनकर तैयार हुई है.जिसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 अक्तूबर, 2020 को लाहौल आएंगे।
लाहौल घाटी अब नहीं होगी आवाजाही के लिये छः माह बंद
मुख्यमंञी ने कहा कि अटल टनल सामरिक दृष्टि से राष्ट्र की महत्वपूर्ण उपलब्धि है.इस सुरंग के बनने से लाहौल-स्पीति जिला के आर्थिक, सामाजिक जीवन में महत्वपूर्ण परिवर्तन आएगा.उन्होंने कहा कि अटल टनल के निर्माण से कृषि, पर्यटन और बागवानी के क्षेत्र में व्यापक विकास योजनाएं आरम्भ की जाएंगी. जिनसे पूरे जिले की आर्थिकी सुदृढ़ होगी. उन्होंने कहा कि अटल टन्नल बनने से पहले लाहौल घाटी लगभग छः माह तक आवाजाही के लिए बंद रहती थी. परन्तु अब लाहौल घाटी के लोगों को वर्षभर आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
लाहौल के लोगों का वर्षों का पुराणा सपना हुआ साकार
जयराम ने कहा कि सुरंग के निर्माण से लाहौल के लोगों का वर्षों का सपना साकार हुआ है.पूरे क्षेत्र में विकास के प्रति नये उत्साह का संचार हुआ है.इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकण्डा ने आयोजन से सबंधित विस्तृत रूप-रेखा पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के अथक प्रयासों से इस सुरंग का कार्य सम्पन हो पाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने टनल की वन स्वीकृतियों के लिए गम्भीरता से कार्य नही किया. कांग्रेस सरकार द्वारा जनजातीय क्षेत्रों के विकास कार्यों की अनदेखी की। इस अवसर पर मुख्य सचिव अनिल खाची, पुलिस महानिदेशक संजय कुण्डू भी उपस्थित थे।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close