शिमला स्मार्ट सिटी के तहत सफाई मशीनों को झण्डी दिखा कर मुख्यमंत्री ने किया रवाना

लोकमत उदय ब्यूरो
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला शहर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए शिमला स्मार्ट सिटी के तहत दो सफाई मशीनों को झण्डी दिखा कर रवाना किया.ये दो सफाई मशीनें निविदा प्रक्रिया के माध्यम से खरीदी गई हैं. मशीनों का निर्माण डुल्वो, इटली द्वारा किया गया है और मैसर्स लायन सर्विसेज लिमिटेड, राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली द्वारा आपूर्ति की गई है. ये मशीनें विभिन्न अन्य शहरों चंडीगढ़, मोहाली, इंदौर, रांची, पटना, कोहिमा, छिंदवाड़ा, भुवनेश्वर, फरीदाबाद, नोएडा आदि में भी सफलतापूर्वक चल रही हैं।
निगरानी के लिए मशीनों में जीपीएस की सुविधा
शिमला शहर की सड़कों की सफाई के लिए खरीदी गई ये सफाई मशीनें ड्यूलवो 6000 और ड्यूलवो 3000 आकार की है. इन मशीनों की लागत क्रमशः 2.41 करोड़ और 1.81 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने एक वर्ष की अवधि के लिए 1,29,81,432 रुपये उपभोग्य सामग्रियों, पुर्जों और मानक कार्यशाला उपकरणों के लिए वित्तपोषित किया है. दोनों मशीनें सेल्फ प्रोपेल्ड, मेकेनिकल सक्शन मशीन हैं. मशीन की प्रभावी निगरानी के लिए इन दोनों मशीनों में जीपीएस की सुविधा उपलब्ध है. बड़ी मशीन की हॉपर क्षमता 6.2 सीयूएम है और छोटी मशीन की क्षमता 3.3 सीयूएम है।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close