मुख्यमंत्री ने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कोरोना संक्रमण रोकने में सहयोग का किया आग्रह

लोकमत उदय ब्यूरो
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर शिमला से वर्चुअल माध्यम द्वारा राज्य की पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार का पूर्ण सहयोग करें और संबंधित पंचायतों में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की सहायता करने के अतिरिक्त लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए भी प्रेरित करें।

वायरस के खिलाफ टीकाकरण के लिए लोगों को करे प्रेरित
जयराम ठाकुर ने कहा कि आज राज्य के लिए कोविड-19 के मामलों में वृद्धि एक बड़ा खतरा है. उन्होंने कहा कि इस महामारी की पहली लहर के दौरान पंचायती राज संस्थाओं और शहरी निकायों के प्रतिनिधियों ने इस महामारी के कारण उत्पन्न संकट में लोगों की सहायता करने में सराहनीय कार्य किया है. पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन, मास्क, सेनिटाइजर आदि प्रदान किए गए. इस बार वायरस का प्रसार अधिक तेज और ज्यादा घातक है जो चिंता का विषय है. ऐसे में पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों की भूमिका और बढ़ गई है.उन्हें अपनी संबंधित पंचायतों के लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए. निर्वाचित प्रतिनिधियों को वायरस के खिलाफ टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करने में भूमिका निभानी चाहिए क्योंकि वायरस से खुद को बचाने के लिए यही एक प्रभावी रास्ता है।
राज्य में बिस्तरों व ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थिति काफी चिंताजनक है. लेकिन लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. राज्य सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. राज्य में बिस्तरों व ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है. उन्होने पंचायती राज संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों और मानक संचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित करे. देश के अन्य हिस्सों से राज्य में वापिस आने वाले प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वे एक सप्ताह तक अपने घरों में होम आइसोलेशन में रहे और यदि कोई लक्षण हो तो स्वेच्छा से कोविड परीक्षण करवाएं. पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के घरों का दौरा करें. उन्हें होम आइसोलेशन में रहने के लिए प्रेरित करें।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close