केंद्र सरकार ने कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई, सीएम जयराम ने जताया आभार
लोकमत उदय ब्यूरो
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत के जीवन को खतरे में देखते हुए राज्य सरकार ने उनके प्रवास और आवागमन के दौरान पुलिस सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवा दी है। उन्होंने कहा कि कंगना के प्रदेश में प्रवास के दौरान हिमाचल पुलिस सतर्क रहेगी। हिमाचल आने पर यहां की पुलिस पूरी सुरक्षा देगी। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा था कि कंगना हिमाचल की बेटी है और उसकी सुरक्षा की जिम्मेवारी हमारी है। सीएम ने इस संबंध में डीजीपी को निर्देश दिए थे कि कंगना की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जाए।
कमाण्डेंट के नेतृत्व में सीआरपीएफ कमांडों का दल पहुंचा मनाली
मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय के कंगना रणौत को सीआरपीएफ द्वारा सुरक्षा प्रदान करने के निर्णय के लिए भी आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सहायक कमाण्डेंट के नेतृत्व में सीआरपीएफ कमांडों का एक दल सहायक कर्मचारियों के साथ मनाली पहुंच रहे हैं।
कंगना के दिये ब्यानों से बढ़ा है विवाद
कंगना रणौत की ओर से पिछले कुछ दिनों से सुशांत राजपूत की मौत के बाद कई तरह के बयान दिए जा रहे हैं, जिस कारण उन्हें धमकियां मिल रही हैं। इसके अलावा, कंगना की ओर से मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से किए जाने के बाद शिवसेना नेताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है।इसी बीच कंगना ने 9 सितंबर को मुंबई जाने को लेकर वहां किसी प्रकार की कोई घटना न हो जाए इसीलिए कंगना के घर वालों ने हिमाचल सीएम से सुरक्षा की मांग की थी। अब केंद्र से भी कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद हिमाचल सरकार भी उसे वहां सुरक्षा देने को लेकर विचार कर रही है।