नगर निगम चुनाव में बीजेपी को लगा झटका, हिमाचल प्रदेश में 2 नगर निगमों में कांग्रेस के सिर सजा ताज

लोकमत उदय ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश के चार नगर निगमों में हुए चुनाव में सोलन और पालमपुर में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. वहीं मंडी नगर निगम पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है. धर्मशाला में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. चुनाव नतीजे सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए किसी बड़े करारे झटके से कम नहीं है।धर्मशाला, मंडी, सोलन और पालमपुर नगर निगम के लिए बुधवार को ही वोटिंग हुई थी और करीब 65 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. मंडी, सोलन और पालमपुर नवगठित नगर निगम है और यहां पहली बार मतदान हुआ है।
धर्मशाला नगर निगम के लिये पहली बार चुनाव अप्रैल 2016 में कराया गया था और तब यह चुनाव पार्टी के चुनाव चिन्ह पर नहीं लड़ा गया था. इस बार चारों नगर निगम में चुनाव पार्टी के चुनाव चिन्ह पर लड़े गये हैं. सभी सीटों पर इस बार कांग्रेस और बीजेपी में मुकाबला रहा. आम आदमी पार्टी ने भी 64 में से 43 वार्डों में अपने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन आम आदमी पार्टी अपना खाता तक भी नहीं खोल पाई।
नगर निगम के ये रहे है नतीजेः सोलन में कुल सीटे- 17, बीजेपी-7, कांग्रेस-9, निर्दलीय-1, मंडी में कुल सीटे- 15, बीजेपी-11,कांग्रेस-4, धर्मशाला में कुल सीट- 17, बीजेपी-8,कांग्रेस-5, निर्दलीय- 4, पालमपुर कुल सीटे- 15, बीजेपी-2, कांग्रेस-11, निर्दलीय- 2

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close