नड्डा का एलानः हिमाचल में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा आगामी विधानसभा चुनाव, मंत्रिमंडल में भी फिलहाल नहीं होगा कोई फेरबदल
लोकमत उदय ब्यूरो
हिमाचल में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने विराम लगा दिया है. शिमला के होटल पीटर हॉफ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जे पी नड्डा ने ये बड़ा एलान किया. उन्होंने कहा हिमाचल में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार बेहतर और पूरी ताकत के साथ काम कर रही है. लिहाजा हिमाचल प्रदेश के आगामी चुनावों में जयराम ठाकुर ही मुख्यमंत्री का चहरा होंगे और जयराम ठाकुर के ही नेतृत्व में चुनाव होंगे. जे पी नड्डा ने कहा मंत्रिमंडल में फेरबदल की फिलहाल कोई संभावना नहीं है. उन्होंने कहा विरोधी दल हिमाचल में नेतृत्व परिवर्तन की अफवाह फैला रहे है. जिससे विरोधी दलों की मंशा जग जाहिर है।
विधायकों को रिपोर्टकार्ड के आधार पर ही आबंटन होगे टिकट
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि आगामी चुनावों के लिए विधायकों के रिपोर्टकार्ड के आधार पर ही टिकटों का आबंटन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हिमाचल में आगामी चुनावों में मौजूदा विधायकों के टिकट कटेंगे. नड्डा ने साफ किया कि चुनावों में भाजपा वैसे भी 10 से 15 फीसदी तक टिकट कटते ही है लेकिन विधायकों में जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट मिलेगा.परिवारवाद पर भी नड्डा ने भाजपा का विजन साफ किया और कहा भाजपा पार्टी परिवारवाद से नहीं चलती।