ई-पास अनिवार्यता खत्म होते ही वीकेंट पर हिमाचल में उमड़ा पर्यटकों का भारी सैलाब

लोकमत उदय ब्यूरो
ई-पास की अनिवार्यता खत्म होने के बाद हिमाचल प्रदेश में पर्यटको की तादाद लगातार बढ़ती ही चली जा रही है वीकेंट पर सोलन,कसौली,चायल,शिमला में पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है पर्यटकों का भारी हुजूम हिमाचल आ रहा है जिससे कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर सोलन के परवाणु से लेकर शिमला तक जगहा-जगहा जाम लग रहा है कई जगहा गाड़िया को रेंग-रेंग कर चलने को मजबूर होना पड़ रहा है. हिमाचल प्रदेश में प्रवेश के लिए पहले सरकार के कोविड ई-पास पोर्टल पर पंजीकरण करवाना पड़ता था लेकिन अब सरकार ने प्रदेश में प्रवेश के लिए ई-पास की अनिवार्यता खत्म कर दी सरकार के आदेश के बाद प्रवेश द्वारों पर लगाए ई-पास चेकिंग नाका हटा दिए गए है इससे पर्यटकों और बाहरी राज्यों में रहने वाले प्रदेश के लोगों को बड़ी राहत मिली है इसी के बाद हिमाचल आने वालो की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। डीसी सोलन कृतिका कुल्हारी ने बताया कि सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार ई-पास की व्यवस्था खत्म कर दी गई है इस बारे आदेश जारी कर दिये गये है हिमाचल में प्रवेश करने वालों को अब ई-पास जांच की जरूरत नहीं है. प्रवेशद्वारो पर लगाये गये अस्थायी बैरियर हटा दिए गए हैं।
होटल कारोबारियों की खिली बांछे,  फुल ऑक्यूपेंसी
पर्यटकों की बढ़ती तादाद से होटल कारोबारियों का कारोबार लौटना शुरू हो गया है और वो बेहद खुश नजर आ रहे है चायल होटल ऐसोसिएशन के प्रधान देविन्द्र वर्मा ने बताया कि ई-पास और आरटीपीसीआर की नेगिटिव रिर्पोर्ट की अनिवार्यता खत्म होने के बाद इस वीकेंड पर चायल के सभी होटलो की ऑक्यूपेंसी 99 प्रतिशत है वही सोलन के कंडाघाट के होटल कारोबारी अनिल वशिष्ठ ने बताया कि सोलन,कसौली,चायल,शिमला के सभी पर्यटक स्थलों में रौनक लौट आई है एकाएक होटल कारोबार में भारी उछाल आया है ई-पास अनिवार्यता खत्म होने के बाद भारी तादाद में पर्यटक हिमाचल आ रहे है आलम ये है कि पर्यटकों को कई जगहा होटलो में कमरे तक नहीं मिल पा रहे है।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close