रोट्रैक्ट क्लब कंडाघाट ने भांग उखाड़ो, वृक्ष लगाओ कार्यक्रम किया आयोजित
लोकमत उदय ब्यूरो
रोट्रैक्ट क्लब कंडाघाट द्वारा रविवार को भांग उखाड़ो और वृक्ष लगाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान कंडाघाट बाजार से डेढ़घराट तक उगी भांग को उगाड़ा गया वही अलग-अलग प्रजाति के पौधे लगाये गये। इस कार्यक्रम में भाजपा नेता राजेश कश्यप और कंडाघाट थाने के एसएचओ बृजलाल ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की।
क्लब हर साल इस तरहा का कार्यक्रम करता है आयोजित
रोट्रैक्ट क्लब कंडाघाट के फाउंडर साहिल गुप्ता ने बताया कि क्लब हर साल स्थानिय लोगो के सहयोग से इस तरहा का कार्यक्रम आयोजित करता आया है, रविवार को हुये इस कार्यक्रम में रोटरेक्ट क्लब के सभी सदस्यों सहित, पुलिस कर्मचारियों और स्थानिय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, कंडाघाट पुलिस द्वारा और समाजसेवी गुरविन्द्र सिंह दारा कार्यक्रम में शामिल सभी लोगो को रिफ्रेशमेंट प्रदान की गई।
कार्यक्रम मे ये लोग रहे विशेषतौर से शामिल
ग्राम पंचायत कंडाघाट के उपप्रधान मनीष सूद, चन्द्रभूषण गुप्ता, अनिरूद शाह, वरूण शर्मा, महेश सिंह, तुषार शर्मा, सपना, हरशिता शर्मा, छवि, ख्याति, राहुल, अजय, स्वाति चौहान, राहुल कश्यप, महक ठाकुर, अक्षय कश्यप,नेहा चौहान,वर्षा, अमन ठाकुर, देसराज ठाकुर, अभिषेक ठाकुर, विक्रम विशेषतौर से शामिल हुये।