महिंद्रा ग्रुप ने हिमाचल को दी पांच ऑक्सीजनयुक्त एंबुलेंस,सीएम ने जताया आभार

लोकमत उदय ब्यूरो
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ओक ओवर से कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत महिंद्रा ग्रुप द्वारा प्रदान की गई पांच ऑक्सीजनयुक्त एंबुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया इस अवसर उन्होने इस परोपकारी कार्य के लिए महिंद्रा ग्रुप का आभार जताया।
आईजीएमसी शिमला, किन्नौर, कंडाघाट, जंजैहली और नुरपुर अस्तालों को मिली है ये नई एंबुलेंस
जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों को उत्कृष्ठ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है ये एंबुलेंस मरीजों को राहत प्रदान करने के प्रदेश सरकार के प्रयासों में सहायक सिद्ध होगी ये एंबुलेंस आईजीएमसी शिमला, किन्नौर, कंडाघाट, जंजैहली और नुरपुर अस्तालों को प्रदान की गई है उन्होंने जिला कांगड़ा के देहरा में 500 एलपीएम पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने के लिए भी महिंद्रा ग्रुप का आभार व्यक्त किया, जिससे महामारी के इस कठिन समय में क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित होंगी।
मुख्यतौर से ये लोग रहे उपस्थित
स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी, प्रेजिडेंट महिंद्रा ग्रुप के कार्यकारी सहायक यशवर्धन वर्मा, एचआर हेड प्रियंका गिडवानी और हिमाचल क्लस्टर हेड गगनदीप सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close