अनुराग ठाकुर का हुआ गर्मजोशी से स्वागत, शिमला के पीटरहॉफ में हुआ विशेष कार्यक्रम आयोजित
लोकमत उदय ब्यूरो
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण व युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में शामिल होने के बाद, हिमाचल प्रदेश के पहले दौरे पर आने पर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला होटल पीटरहॉफ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गर्मजोशी से स्वागत किया. केन्द्रीय मंत्री ने हिमाचल प्रदेश में पांच दिवसीय जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत की.इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में अनुराग सिंह ठाकुर को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है.केन्द्रीय मंत्री के रूप में उनके सहयोग से राज्य विकास के क्षेत्र में लाभान्वित होगा और प्रदेश द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों का शीघ्र समाधान होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जताया आभार
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस पहाड़ी राज्य के लोगों की विकासात्मक मांगों, जरूरतों और आकांक्षाओं के प्रति सदैव तत्पर रहे है. इससे पूर्व, उन्होंने प्रदेश के सुपुत्र जगत प्रकाश नड्डा को विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक दल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व सौंपा. इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि राज्य को इतना महत्व दिया गया है. उन्होंने कहा कि इसी तरह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को राज्य से विशेष स्नेह था और उन्होंने प्रदेश के विकास के लिए हमेशा पूर्ण सहयोग दिया.जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी और सशक्त नेतृत्व में भारत को मजबूत राष्ट्र की पहचान प्राप्त हुई और राष्ट्र विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है. प्रधानमंत्री की मजबूत इच्छाशक्ति और दृष्टिकोण के कारण ही देश कोविड महामारी के संकट से बाहर आ रहा है।
विकास के कई मापदंडों में हिमाचल बहुत आगे
जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं, युवाओं, किसानों, बागवानों, गरीब एवं समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं आरम्भ की है. वर्तमान राज्य सरकार के निरन्तर प्रयासों से हिमाचल प्रदेश देशभर में अग्रणी राज्य बनकर उभरा है और विकास के कई मापदंडों में बहुत आगे है.उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कठिन समय में भी राज्य प्रगति और विकास के पथ पर अग्रसर रहा. राज्य को पर्याप्त उपकरण और ऑक्सीजन संयंत्र प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जगत प्रकाश नड्डा और अनुराग सिंह ठाकुर का आभार व्यक्त किया।
अनुराग ठाकुर ने जताया हिमाचल मंञीमंडल का आभार
अनुराग ठाकुर ने उनका गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए मुख्यमंत्री और राज्य मंत्रिमण्डल के सदस्यों का आभार व्यक्त किया.उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गर्व का विषय है कि उन्हें केन्द्रीय मंत्री के रूप में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी दी गई है. वह राज्य के गौरव को बनाए रखने और लोगों की आशाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे.केन्द्रीय मंत्री ने को समाज के सभी वर्गों के कल्याण और प्रदेश के तीव्र विकास विशेषकर उन लाभार्थियों को लाभान्वित करने के लिए हिमाचल गृहिणी सुविधा और हिमकेयर योजनाएं आरम्भ करने के लिए मुख्यमंत्री और राज्य सरकार को बधाई दी, जो केन्द्र की योजनाओं का लाभ नहीं उठा सके थे। उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि हिमाचल प्रदेश कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान में अग्रणी है। उन्होंने राज्य के लोगों से हिमाचल को देश का मॉडल राज्य बनाने के लिए प्रदेश सरकार को पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया।