अब 21 सितंबर तक हिमाचल में बंद रहेंगे स्कूल: जारी रहेगी ऑनलाइन पढ़ाई
लोकमत उदय ब्यूरो
हिमाचल सरकार ने राज्य में स्कूलों को 21 सितंबर तक बंद रखने का फैसला लिया है. राज्य आपदा प्रबंधन सेल ने मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी. कोरोना के मामलों और राज्य में बरसात को देखते हुए सरकार ने एक सप्ताह और स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है. पहले सरकार ने 14 सिंतबर तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया था हालांकि शिक्षक पहले की तरह स्कूलों में आकर ऑनलाइन पढ़ाई करवाएंगे।
कोविड महामारी के चलते लिया गया फैसला
शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने पिछले दिनों कहा था कि कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में बंद स्कूलों को खोलने के संबंध में जल्द फैसला लिया जाएगा. फिलहाल शिक्षक और गैर-शिक्षक कर्मचारी ही स्कूलों में जा रहे है हालांकि, पिछले माह सरकार ने 10वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं शुरू की लेकिन कोविड के मामले सामने आने पर स्कूलों को बंद करना पड़ा अभी भी करोना के केस सामने आ रहे है लेकिन बच्चों की पढ़ाई प्राभावित हो रही है।
तीसरी लहर का है खतरा
स्वास्थ्य विभाग ने तर्क दिया है कि डॉक्टर लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि 15 सितंबर के बाद तीसरी लहर आ सकती है। ऐसे में सरकार को इस समय किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए, क्योंकि अगर बच्चे संक्रमित हो गए तो परेशानियां खड़ी हो जाएंगी। क्योंकि अभी 18 साल से कम आयु वर्ग के युवाओं के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। वहीं संक्रमण के मामले भी अभी 1000 से नीचे नहीं आए हैं। रोजाना मौतें भी तीन से चार हो रही है। एक सप्ताह तक संक्रमण के मामलों में नजर रखने के बाद आगे कुछ और निर्णय लिया जा सकता है।