हिमाचल के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के साथ लिया बर्फ का आनंद

लोकमत उदय ब्यूरो
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ शिमला में इस मौसम की पहली बर्फबारी का आनंद लिया. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के साथ राजभवन परिसर का दौरा किया. इस दौरान शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकण्डा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, नगर निगम शिमला महापौर सत्या कौंडल व अन्य भी उपस्थित थे।
बर्फबारी के अनुभवों को किया साझा
मुख्यमंत्री ने बर्फबारी के सम्बन्ध में राज्यपाल के साथ अपने अनुभवों को साझा किया. उन्होंने किसानों और बागवानों के लिए बर्फबारी की उपयोगिता से भी अवगत करवाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बर्फबारी गर्मियों के दौरान शिमला क्षेत्र में होने वाली पानी की कमी से निपटने में भी सहायक होती है. उन्होंने कहा कि भारी बर्फबारी से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और स्थानीय लोगों को हिमपात से होने वाली कठिनाइयों से राहत प्रदान करने के लिए सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के प्रबन्धन के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close