चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर में विभिन्न सुविधाओं का किया मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोकार्पण

लोकमत उदय ब्यूरो
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर के पैथोलॉजी विभाग में 84.20 लाख रुपये की लागत से स्थापित हिस्टोपैथोलॉजी प्रयोगशाला और बॉयो-केमिस्ट्री विभाग में 15 लाख रुपये की लागत से स्थापित ऑटोमेटिड बॉयो-केमिस्ट्री एनालाइजर का लोकार्पण किया.इस सुविधा से एक घंटे में 360 फोटोमेट्रिक जॉच तथा कोविड-19 मरीजों के बॉयो-केमिस्ट्री टेस्ट भी किए जा सकेंगे।अस्पताल में होगे 250 बिस्तर और सात ऑपरेशन थियेटर
इस दौरान मुख्यमंञी ने स्वास्थ्य मिशन के राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत चिकित्सा महाविद्यालय के नेत्र विज्ञान विभाग में नेत्रदान केंद्र का शुभारम्भ भी किया वही कुपोषित बच्चों के उपचार और पुनर्वास के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चिकित्सा महाविद्यालय में पोषण पुनर्वास केंद्र का लोकार्पण किया.इस अस्पताल में करीब 250 बिस्तर और सात ऑपरेशन थियेटर होंगे. उन्होंने इस परियोजना के निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए. इस अवसर पर डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर की प्रधानाचार्य डॉ. सुमन यादव ने मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में ये गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद
विधायक कमलेश कुमारी और नरेंद्र ठाकुर, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, कौशल विकास निगम के राज्य संयोजक नवीन शर्मा, जिला परिषद की अध्यक्षा बबली देवी, हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य संन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राकेश कुमार बबली, भाजपा के मीडिया प्रभारी विनोद कुमार, उपायुक्त देवश्वेता बनिक, पुलिस अधीक्षक आकृति शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close