कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हिमाचल प्रदेश में 4411 पहुंचा, अब तक हुई 20 की मौत, सोलन में 73 पॉजिटिव मामले आने से फिर हुआ ब्लास्ट

लोकमत उदय ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4411 पहुंच गया है. 1358 सक्रिय मामले हैं. 2992 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में 20 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. 40 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं. बुधवार को कोरोना वायरस के 176 मामले आए हैं. सोलन जिले में एक साथ 73 नए मामले आने से ब्लास्ट हुआ है हैं. सिरमौर जिले के पांवटा में 21, मंडी 21, चंबा 12, कांगड़ा छह, बिलासपुर 28, शिमला पांच और कुल्लू पांच में कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं।
मंडी में आये कोरोना संक्रमण के 21 नए मामले
मंडी जिले में कोरोना संक्रमण के 21 नए मामले आए हैं। सभी संक्रमित बलद्वाड़ा क्षेत्र के हैं,जो पहले के संक्रमितों के प्राथमिक संपर्क बताए जा रहे हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। संक्रमित कर्मचारी की ट्रैवल हिस्ट्री चंडीगढ़ की बताई जा रही है। संक्रमित कर्मचारी के विभाग को सील कर दिया गया है। वहीं एचपीयू में संक्रमण का मामला सामने आने के बाद ईसी, कोर्ट चुनाव भी टल सकते हैं।कर्मचारी संघ एचपीयू को सात दिनों के लिए बंद रखने की मांग को लेकर कुलपति से मुलाकात कर रहे हैं। गौरतलब है कि एचपीयू में यह दूसरा कोरोना पॉजिटिव मामला है। इससे पहले यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल में एक कर्मी संक्रमित निकला था।
अन्य जिलो का ये है आंकड़ा
बिलासपुर जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। कांगड़ा जिले में कोरोना संक्रमण के छह नए मामले आए हैं। सोलन जिले में शाम को एक साथ 73 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। कुल्लू जिले में पांच कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। जिसमें एक सेना का एक जवान और एक महिला शामिल है। सेना का जवान केरल से आया है जबकि महिला का उपचार आईजीएमसी शिमला में चल रहा है। पुलिस ने महिला के प्राथमिक संपर्क में आए परिवार के नौ लोगों को होम क्वारंटीन कर दिया है। 12 नए मामलों के साथ चंबा में आंकड़ा 309 पहुंच गया है। 100 सक्रिय मामले हैं और 207 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close