पीएम मोदी सहित देश के कई बड़े नेताओं ने दी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई

लोकमत उदय ब्यूरो
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर उन्हें देश के तमाम नेताओं की तरफ से बधाई मिल रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केजरीवाल को बर्थडे विश किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई। उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने शुभकामनाओं के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।
गिफ्ट में कार्यकर्ताओं से केजरीवाल ने मांगा ऑक्सी मीटर
अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुये कहा कि मेरे घर बंधाई देने मत आइए, लेकिन गिफ्ट में आप ऑक्सी मीटर दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि अपने गांव में अपने इलाके में ऑक्सीजन केंद्र शुरू कीजिए। सभी कार्यकर्ताओं, सपोर्टर्स, डोनर्स से अपील है कि हम ये प्लान कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा गांवों के अंदर हर गांव में एक-एक व्यक्ति को एक-एक ऑक्सी मीटर देकर उस गांव की जिम्मेदारी दी जाए।
अरविंद केजरीवाल ने जनता से की अपील
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “सबसे पहली अपील है भ्रष्टाचार को रोकने में योगदान देना। हम यह निश्चय कर लें कि न तो किसी काम के लिए रिश्वत देंगे और न ही किसी काम के बदले रिश्वत लेंगे।” दूसरी अपील के तहत मुख्यमंत्री ने लोगों से जल, थल एवं वायु प्रदूषण कम करने में सहयोग मांगा। मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रदूषण बढ़ाकर हम आने वाली पीढ़ियों का जीवन भी दांव पर लगा रहे हैं, इसलिए हमें ऐसे काम करने चाहिए जिससे वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण कम हो सके।” तीसरी अपील के तहत केजरीवाल ने शहर को स्वच्छ रखने में मदद मांगी।
हिमाचल के सोलन में बांटे गये फल
अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हिमाचल प्रदेश के सोलन में फल बांटे गये। आम आदमी पार्टी सोलन विधानसभा क्षेञ के संयोजक राजीव शर्मा ने बताया कि सोलन के कई स्थानो पर बंसीलाल गाजटा, सह संयोजक मनीश भारद्वाज, निर्मला शर्मा की देखरेख में फल बांटे गये और दीर्घायु की कामना की गई।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close