नगर पंचायत कंडाघाट: मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किये, 2.24 करोड़ रुपए के लोकार्पण एवं शिलान्यास

लोकमत उदय ब्यूरो
शहरी विकास, नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, विधि, संसदीय कार्य एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने अपने 4 वर्ष के कार्यकाल में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क निर्माण तथा आधारभूत सुविधाओं के सृजन के माध्यम से समाज के सभी वर्गों का कल्याण सुनिश्चित बनाया है. सुरेश भारद्वाज आज सोलन जिला के कंडाघाट में नगर पंचायत द्वारा लगभग 2.24 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के उपरान्त उपस्थित जनसभा के सम्बोधित कर रहे थे।
नगर पंचायत कंडाघाट के कार्यालय का लोकार्पण
शहरी विकास मन्त्री ने 60 लाख रुपए की लागत से निर्मित नगर पंचायत कंडाघाट के कार्यालय का लोकार्पण किया. उन्होंने नगर पंचायत कंडाघाट के वार्ड नम्बर 3 में 9 लाख रुपए की लागत से पड़ाव मैदान को पक्का करने के, वार्ड नम्बर 5 में राज-राजेश्वरी मन्दिर के 9 लाख रुपए की लागत से किए गए सौन्दर्यीकरण कार्य, वार्ड नम्बर 5 स्थित हनुमान मन्दिर में 7 लाख रुपए की लागत से निर्मित शिशु पार्क, वार्ड नम्बर 5 में प्राथमिक पाठशाला के पास 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित सम्पर्क मार्ग तथा वार्ड नम्बर 7 में 9 लाख रुपए की लागत से निर्मित चनौली मार्ग का लोकार्पण किया।
1.25 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली पार्किंग की रखी आधारशिला
सुरेश भारद्वाज ने नगर पंचायत कंडाघाट क्षेत्र में 1.25 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली कार पार्किंग के प्रथम चरण की आधारशिला भी रखी.विधि मन्त्री ने सप्तम नवरात्र के पावन अवसर पर त्रिपुर सुन्दरी राज-राजेश्वरी ललिता माता के मन्दिर में शीश नवाया और सभी की सुख-समृद्धि एवं स्वास्थ्य की कामना की.सहकारिता मन्त्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार के मार्गदर्शन एवं सहयोग से कोविड-19 जैसी आपदा के मध्य जन-जन की सुरक्षा का सफल प्रयास करते हुए विकास के विभिन्न सोपान तय किए है. उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश में केवल आईजीएमसी में ही 2-2 ऑक्सीजन सयन्त्र स्थापित किए जा चुके है. प्रदेश के सभी जिला स्तर के अस्पतालों में आपातकालीन सेवाओं को बेहतर बनाया गया है.उन्होंने कहा कि ज़मीनी स्तर पर विकास को गति प्रदान करने के लिए वर्तमान प्रदेश सरकार ने राज्य में 03 नए नगर निगम सृजित कर प्रत्येक के विकास के लिए 01-01 करोड़ रुपए प्रदान किए है.सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सभी नगर निकायों को अपनी आय बढ़ाने की दिशा में सत्त प्रयास करने चाहिये. उन्होंने इस अवसर पर नगर पंचायत कंडाघाट को कूड़ा-कचरा प्रबन्धन के लिए एक वाहन उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया।
ये गणमान्य रहे विशेषतौर से शामिल
प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डॉ. राजेश कश्यप ने क्षेत्र में हुए विकास का श्रेय भाजपा सरकार को दिया. प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डॉ. राजेश कश्यप, नगर पंचायत कंडाघाट की अध्यक्ष गीता देवी, उपाध्यक्ष मुनीष सूद, नगर पंचायत के पार्षद गण, नगर निगम सोलन की पार्षद मीरा आनंद, रजनी, सुषमा शर्मा, रेखा साहनी, सीमा, संजीव मोहन, प्रियंका अग्रवाल, बघाट बैंक के पूर्व अध्यक्ष पवन गुप्ता, भाजपा मण्डल सोलन के अध्यक्ष मदन ठाकुर, भाजपा उपाध्यक्ष चन्द्रकान्त शर्मा, भाजपा तथा भाजयुमो के अन्य पदाधिकारी, नगर निगम सोलन के आयुक्त राजीव कुमार, उपमण्डलाधिकारी कंडाघाट डॉ. विकास सूद, खण्ड विकास अधिकारी कंडाघाट मयन्क शर्मा, अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा क्षेत्रवासी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close