हिमाचल दिवसः जयराम ने किए बड़े ऐलान, बस में महिलाओं को किराये में 50% छूट,125 यूनिट बिजली मुफ्त, गांव में पानी का बिल माफ
लोकमत उदय ब्यूरो
चुनावी साल में 75वें हिमाचल दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पर चंबा में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान प्रदेश की जनता के लिए कई सौगातों का ऐलान किया. मुख्यमंत्री ने राज्य परिवहन निगम की बसों में महिलाओं किराये में 50 प्रतिशत तक की छूट की घोषणा की.वही प्रदेशवासियों के लिए 60 यूनिट की बजाय 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त में देने की भी घोषणा की. जयराम ने कहा कि उपभोक्ता को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने से प्रदेशवासियों को 250 करोड़ रुपए का लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री ने ग्रामीण इलाकों में लोगों के पानी के बिल माफ करने का भी ऐलान किया।
1300 करोड़ रुपए पेंशन पर किये जा रहे है खर्च
जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में ही 70 साल से ऊपर से सभी बुजुर्गों को पेंशन देने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर 400 करोड़ खर्च कर रही थी वही हमारी सरकार लगभग 1300 करोड़ रुपए पेंशन पर खर्च कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी हिमाचल की जनता को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 75वें स्थापना दिवस पर हिमाचल की जनता को बधाई दी. हिमाचल दिवस के मौके पर प्रदेश को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के मेहनतकश लोगों की तारीफ की और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रयासों को भी सराहा.प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं को सीएम जयराम और उनकी पूरी टीम ने बहुत विस्तार दिया है। विशेष तौर पर सामाजिक सुरक्षा के मामले में हिमाचल में प्रशंसनीय काम हो रहा है।
सभी जिलो में किया गया ध्वजारोहण
हिमाचल दिवस को जिला स्तर पर भी हर्षोल्लास से मनाया गया.मंडी में जल शक्ति एवं बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, शिमला में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, कांगड़ा में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी, लाहौल स्पीति के केलांग में तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा, ऊना में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर, कुल्लू में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, सोलन में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, सिरमौर के नाहन में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, बिलासपुर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण किया. जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपियों में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज और हमीरपुर में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता की।