मुख्यमंत्री ने रेणुका विधानसभा क्षेत्र में 80 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
लोकमत उदय ब्यूरो
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिरमौर जिले के हरिपुरधार में तीन दिवसीय मां भंगयाणी मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिपुरधार को नागरिक अस्पताल, पशु औषधालय भरोग-भनेड़ी को पशु अस्पताल, स्वास्थ्य उप-केंद्र तारे को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, सैल, जार गराबी और थाना करोड़ को राजकीय उच्च विद्यालय, राजकीय उच्च विद्यालय देवड़ी खराहन और चौरस को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में स्तरोन्नत करने की घोषणा की.इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सैल में पटवार वृत्त खोलने और हरिपुरधार मेला मैदान में मंच के लिए 15 लाख रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नायब तहसीलदार नोराधार सप्ताह के दो दिन बोघधार में बैठेंगे।
हाटी समुदाय ने समृद्ध सांस्कृतिक की विरासत को रखा है संजोए
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिरमौर के हाटी समुदाय ने अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखा है, जो वास्तव में प्रशंसनीय है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लगभग दो वर्षों के पश्चात यह मेला आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल देश का कुशल नेतृत्व किया बल्कि देश के वैज्ञानिकों को संक्रमण के खिलाफ स्वदेशी टीका विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि देश के 135 करोड़ से अधिक लोगों को निःशुल्क दो खुराकें प्रदान की गई हैं. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार की इस पहल का भी विरोध किया लेकिन टीका लगवाने में जरूर आगे रहे.महामारी के दौरान ये नेता शीत निद्रा में चले गए थे, वहीं दूसरी ओर भाजपा के नेताओं ने न केवल जरूरतमंदों को फेस मास्क और अन्य सहायता प्रदान की, बल्कि भाजपा सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य अधोसंरचना को भी सुदृढ़ किया।
कल्याणकारी योजनाओं से समाज का हर वर्ग लाभान्वित
जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं से समाज का लगभग हर वर्ग लाभान्वित हुआ है. उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिल रहा है और प्रत्येक पात्र परिवार को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जुलाई माह से 125 यूनिट प्रतिमाह बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को जीरो बिल आएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में 11000 मेगावाट से अधिक बिजली का उत्पादन किया जा रहा है और जरूरतमंदों को निःशुल्क बिजली उपलब्ध करवाना जन-हितैषी सरकार का कर्तव्य बन जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इस निर्णय से राज्य के लगभग 11 लाख परिवार लाभान्वित होंगे।
महिला सशक्तिकरण के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्वयं सहायता समूहों को 25 हजार रुपये का रिवॉलविंग फंड प्रदान करने का निर्णय लिया है ताकि वे अपना उद्यम शुरू कर सकें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण जल उपभोक्ताओं को भी निःशुल्क पानी उपलब्ध करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता इन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को होने वाले लाभ को सहन नहीं कर पा रहे हैं तथा आधारहीन और तथ्यहीन बयानबाजी कर उन्हें गुमराह करने की कोशिश कर रहे है. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है और अब प्रदेश के लोग भाजपा की पुनः सत्ता में वापसी सुनिश्चित करेंगे।