हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन लिमिटेड ने विभिन्न पदों के लिये मांगे 6 जून तक ऑनलाइन आवेदन

लोकमत उदय ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए (697) विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है। हिमाचल प्रदेश की भर्ती आउटसोर्स एजेंसी संघ हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन लिमिटेड शिमला ने (697) विभिन्न पदों को भरने के लिए इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवारों 5 जून तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
आवेदन करते समय उम्मीदवारों को पदनाम लिखना अनिवार्य
एजेंसी के उपनिदेशक अश्वनी गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के कोई भी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए अपना बायोडाटा साधारण फोन नंबर सहित, आधार कार्ड ,पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र लेटेस्ट, पैन कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड,रोजगार कार्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्र, अनुभव, एवं शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति साधारण/ पीडीएफ (PDF) बनाकर एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर (89881-14000) पर अपना आवेदन निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन भेज सकते हैं।निर्धारित तिथि के बाद मिलने वाले आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे। सभी पद हिमाचल प्रदेश के लिए आरक्षित किए गए हैं। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को पदनाम लिखना अनिवार्य किया गया है।
उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर पर करे संपर्क
उन्होंने बताया कि विभिन्न पदों में क्लर्क जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के (47) पद, सिविल सिक्योरिटी गार्ड के (73) पद, एक्ससर्विसमैन सिक्योरिटी सुपरवाइजर के (23) पद, सिविल हैडगार्ड के (17) पद, एक्ससर्विसमैन सिक्योरिटी ऑफिसर के (14) पद, कंप्यूटर ऑपरेटर के (49) पद, ड्राइवर एचएमवी, एलएमवी के (28) पद,ऑफिस कोऑर्डिनेटर फीमेल के (19) पद, अकाउंटेंट फीमेल के (18) पद, आईटीआई मैकेनिकल के (22) पद, इलेक्ट्रॉनिक्स के (14) पद , फिटर के (17) पद ,वेल्डर के (21) पद, आईटीआई कोपा के (23) पद ,इलेक्ट्रिकल के (12) पद ,होम केयर नर्सिंग के (32) पद, रिक्रूटमेंट ऑफिसर एजेंट के (67) पद, फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव के (72) पद, बैंक रिकवरी एग्जीक्यूटिव के (15) पद, एरिया मैनेजर के (13) पद, चौकीदार- कम -स्वीपर के (18) पद , असिस्टेंट मैनेजर के (10) पद, एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी के (8) पद ,बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर के (12) पद, जनरल हेल्पर मेल के (40) पद, कैशियर फीमेल के (13) पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है।इन पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निश्चित की गई है। इन पदों के लिए वांछनीय शैक्षणिक योग्यता उम्मीदवार एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in पर देख सकते हैं। उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907-292034 एवं भर्ती अधिकारियों के मोबाइल नंबर 94181-39918, 94184-17434 पर संपर्क कर सकते है।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close