पुरानी पेंशन बहाली हेतु जल्द किया जाये कमेटी का गठन, न्यू पेंशन कर्मचारी संघ ने रखी मांग
लोकमत उदय ब्यूरो
न्यू पेंशन कर्मचारी संघ इकाई कंडाघाट के अध्यक्ष देशराज ठाकुर व महिला विंग की अध्यक्ष सुलक्षणा जसवाल की अध्यक्षता में एसडीएम कंडाघाट डा. संजीव धीमान के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग रखी गई कि हिमाचल में भी कर्मचारियों के दिव्यांग एवं दिवंगत होने पर केंद्र सरकार की अधिसूचना 2009 को तुरंत लागू किया जाए और पुरानी पेंशन बहाली हेतु कमेटी का गठन कर दिया जाए।
कंडाघाट न्यू पेंशन कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन
भारतीय जनता पार्टी के 2017 के विधानसभा चुनाव में आपने दृष्टि पत्र में भी पुरानी पेंशन बहाली हेतु उच्च स्तरीय कमेटी के गठन को प्रमुखता से रखा था। कमेटी ने ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया है कि नई पेंशन स्कीम को तुरंत प्रभाव से बंद कर सीसीएस रूल 1970 के अंतर्गत दी जाने वाली पेंशन को तुरंत प्रभाव से लागू करें। कमेटी के सदस्यों ने उम्मीद जताई कि महासंघ के आग्रह पर केंद्र सरकार अवश्य सकारात्मक निर्णय लेते हुए पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाल करने हेतु महत्त्वपूर्ण निर्णय लेगी।