वाराणसी सेवापुरी में खादी तिरंगा यात्राः ‘हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा’ के गूंजे नारे, आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता में भव्य आयोजन

लोकमत उदय ब्यूरो
‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत खादी और ग्रामोद्योग आयोग, खादी संस्थाओं और खादी कामगारों ने मिलकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। करीब 2 किलोमीटर लंबी यात्रा के दौरान हजारों खादी कत्तिन बहनें, बुनकर भाई और खादी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार। साथ में थे के.वी.आई.सी के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (म.क्षे.) ओमप्रकाश, वाराणसी के अपर जिलाधिकारी बच्चू सिंह, उपजिलाधिकारी, राजातालाब, वाराणसी श्री गिरीश कुमार द्विवेदी एवं मंडलीय कार्यालय, के.वी.आई.सी, वाराणसी के निदेशक रितेश कुमार श्रीवास्तव।
ऐसा लगा मानो तीन रंगों का समंदर सड़कों पर उतर आया
प्राथमिक विद्यालय, सिरिहिरा से शुरू हुई तिरंगा यात्रा में ‘हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा’ के नारे लग रहे थे। तिरंगे की आन-बान-शान को सिर-माथे पर सजाकर जब खादी और ग्रामोद्योग आयोग की संस्थाओं से जुड़ी कत्तिन बहनें तिरंगा यात्रा लेकर निकलीं तो ऐसा लगा जैसे तीन रंगों का समंदर सड़कों पर उतर आया हो।देश स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव मना रहा है जिसे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ नाम दिया गया है। इस राष्ट्रीय समारोह को सफल बनाने हेतु खादी और ग्रामोद्योग आयोग (के.वी.आई.सी) पूरे देश में दिनांक 13 से 15 अगस्त, 2022 के बीच ‘हर घर तिरंगा’ उत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। इसी क्रम में ‘खादी परिवार’ द्वारा लोंगो में जागरूकता एवं राष्ट्रीय ध्वज के साथ जुड़ाव को और मजबूत करने हेतु ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत दिनांक 13 अगस्त, 2022 को प्राथमिक विद्यालय, सिरिहिरा, वाराणसी से खादी ग्रामोद्योग विद्यालय, सेवापुरी, वाराणसी तक एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में खादी एवं ग्रामोद्योगी संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारी, बुनकर भाई एवं कत्तिन बहनों के अतिरिक्त खादी और ग्रामोद्योग आयोग की अन्य गतिविधियों से जुड़े कारीगर, आस-पास के ग्रामीण एवं नजदीकी विद्यालयों के विद्यार्थी आदि सम्मिलित हुए।
घरों पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय समारोह को बनाएं सफल
तिरंगा यात्रा की शुरूआत आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कत्तिन बहनों के घर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर की। करीब दो किलोमीटर की यात्रा तय करने के बाद श्री गांधी आश्रम सेवापुरी, वाराणसी में इसका समापन हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए। मनोज कुमार ने लोगों से अपील की कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में घरों में तिरंगा फहराएं और माननीय प्रधानमंत्री जी के सपने को पूरा करने में योगदान दें। उपस्थित जनसमूह से यह भी आह्वान किया कि ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के अवसर पर दिनांक 13 से 15 अगस्त के बीच अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय समारोह को सफल बनाएं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (म.क्षे.) महोदय ने भी लोगों से हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील की। मंडलीय कार्यालय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, वाराणसी के निदेशक/प्रभारी ने माननीय अध्यक्ष महोदय, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (म.क्षे.), अपर जिलाधिकारी, वाराणसी तथा उपजिलाधिकारी, राजातालाब, वाराणसी को धन्यवाद देते हुए उपस्थित जनसमूह तथा मीडिया कर्मियों का भी भारी संख्या में यात्रा में उपस्थित होकर तिरंगा यात्रा को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close