मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना का शुभारम्भ, 14 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता लाभान्वित

लोकमत उदय ब्यूरो
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी के प्रसिद्ध पड्डल मैदान में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड द्वारा आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्तमान कार्यकाल के दौरान आम जनता को सीधे तौर पर लाभान्वित करने के लिए ऐसे कई कल्याणकारी निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में प्रदेश के लोगों को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करने का निर्णय लिया है, जिससे 14 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता लाभान्वित हो रहे हैं उनके जीरो बिजली बिल आ रहे हैं।
पावर स्टेट के नाम से है हिमाचल की पहचान
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पावर स्टेट के नाम से जाना जाता है तथा प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि इस दर्जें का कुछ लाभ राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को भी मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इस निर्णय से राज्य के 22,59,645 घरेलू उपभोक्ताओं में से 14,62,130 से अधिक उपभोक्ताओं के बिजली बिल जीरो आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व 125 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर उपभोक्तओं को लगभग 600 रुपये का भुगतान करना पड़ता था। प्रदेश सरकार ने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान कर 14 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को लगभग 600 रुपये प्रतिमाह की बचत का लाभ प्रदान किया है।
विकास में महिलाओं की सक्रिय सहभागिता
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में 50 प्रतिशत महिलाएं हैं तथा महिलाओं की सक्रिय सहभागिता तथा उनके समग्र विकास के बगैर प्रदेश के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के भीतर चलने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम की साधारण बसों में महिलाओं को किराये में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि गांव के संगठनों से जुड़े महिला स्वयं सहायता समूहों को 25,000 रुपये की अतिरिक्त राशि रिवॉल्विंग फंड के तौर पर प्रदान की जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार आरम्भ करने के लिए 35 प्रतिशत का उपदान प्रदान किया जा रहा है।
ऊर्जा बचत ही ऊर्जा उत्पादन
जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों से बिजली बचत का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ऊर्जा बचत ही ऊर्जा उत्पादन है। प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल में राज्य में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दौरान 5000 किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण किया गया है। इस दौरान जलशक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग और हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के अनेक मण्डल व उपमण्डल खोले गए तथा उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) कार्यालय व विकास खण्ड सृजित किए गए, जो एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रदेश की गौरवशाली विकास यात्रा में भागीदारी के लिए प्रदेशवासियों का आभार प्रकट करने के लिए राज्य में 75 कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से राज्य सरकार का पूर्ण सहयोग करने का आग्रह किया ताकि विकास की गति निर्बाध जारी रहे।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close