शिक्षक दिवसः कसौली इंटरनेशनल स्कूल सनवारा में रैंप वॉक, छात्र-छात्राओं का नृत्य, गीत भाषण, कविताओं की धूम
लोकमत उदय ब्यूरो
कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा में शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह आठ बजे विशेष प्रार्थना सभा के साथ की गई। 10 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज हुआ, जिसमें सबसे पहले सभी शिक्षकों ने रैंप वॉक किया। उसके बाद छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गीत, भाषण व कविता आदि प्रस्तुत करके शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए भंगड़ा-नृत्य आदि ने सभी को थिरकने पर विवश कर दिया। उसके बाद सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं को एक-एक करके टाइटल सांग के साथ मंच पर आमंत्रित कर विद्यार्थियों द्वारा सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ.संजीव मैनरा ने कहा कि भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला और सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनेके लिए कहा। उसके बाद सभी ने दैनिक भोजन में विभिन्न प्रकार व्यंजनों का आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुरऔर विद्यालय प्रशासक प्रेम ठाकुर ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी उपस्थित जनों का आभार जताया।