घोषणाः जयराम ठाकुर बोले बलदेयां और कोट में उप-तहसील, कोटी में खुलेगा 33 केवी क्षमता का विद्युत उप-केन्द्र

लोकमत उदय ब्यूरो
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला के कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के चायल कोटी में हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष समारोह में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए क्षेत्र के बलदेयां और कोटी में उप-तहसील खोलने, कोटी में 33 केवी विद्युत उप-केन्द्र स्थापित करने, बणी और पटचैर राजकीय उच्च पाठशालाओं को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा।
सड़कें हिमाचल प्रदेश की भाग्य रेखा
मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कें हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्य की भाग्य रेखाएं हैं और प्रदेश की प्रगति में इनकी मुख्य भूमिका है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने राज्य में सड़कों के निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की है कोविड महामारी के बावजूद गत साढ़े चार वर्षों के दौरान 4200 किलो मीटर लम्बी सड़कें निर्मित की गई हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा आरम्भ की गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों तक सड़क सुविधा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस योजना के अन्तर्गत लगभग 51 प्रतिशत सड़कें निर्मित की गई हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में भारत, विश्व नेता बनकर उभरे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में सुरक्षित है और उनके नेतृत्व में देश ने अपना पुराना गौरव और सम्मान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के कठिन दौर से देश को उबारने और भारतीय वैज्ञानिकों को स्वदेशी टीका विकसित करने के लिए प्रेरित करने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने टीकाकरण अभियान में उत्कृष्ट कार्य किया है और देश में पहली और दूसरी खुराक देने का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने में हिमाचल अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए प्रदेश के प्रयासों की सराहना की है।
विपक्ष के नेता प्रदेश की जनता को कर रहे है गुमराह
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में विपक्षी दल की सरकारों ने गरीबों और दलितों के कल्याण के लिए एक भी योजना शुरू नहीं की थी। जबकि वर्तमान राज्य सरकार ने समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण और उत्थान के लिए सहारा योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, हिमकेयर, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना और मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना जैसी कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए विपक्ष के नेता प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेताविहीन, मुद्दाविहीन और दिशाहीन पार्टी बन चुकी है। आने वाले वर्षों में प्रदेश में विकास की गति बनाए रखने के लिए हिमाचल और केंद्र में डबल इंजन सरकार बहुत जरूरी है। मुख्यमंत्री ने विपक्ष के नेताओं पर वर्तमान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को प्रलोभन बताने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब यह नेता सत्ता में आने पर इन जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने की बात कर रहे हैं।

 

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close