अल्ट्राटेक सीमेंट, बागा भलग लाइमस्टोन माइन्स को मिला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार
लोकमत उदय ब्यूरो
श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत गाजियाबाद क्षेत्र के तत्वाधान में खान सुरक्षा सप्ताह 2023 का पुरस्कार वितरण समारोह में मेसर्स अल्ट्राटेक सीमेंट के बागा सीमेंट वर्क्स में मनाया गया इसमें गाजियाबाद क्षेत्र के 4 राज्यों हिमाचल प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर, हरियाणा और राजस्थान की 130 संस्थानों ने भाग लिया इसके तहत 9 टीमों का गठन किया गया जिन्होंने 130 माइंस का निरीक्षण किया। बागा में खान सुरक्षा महानिदेशालय गाजियाबाद क्षेत्र के तत्वावधान में पुरस्कार वितरण समारोह में उच्च मशीनी श्रेणी में अल्ट्राटेक सीमेंट की बागा भलग लाइमस्टोन माइन्स को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से पुरस्कृत किया गयाl
खदानों को उच्च मानकों को चलाने का संदेश
उप महानिदेशक खान सुरक्षा महानिदेशालय श्री एमडी चिद्रवार ने कहा कि खान मे सुरक्षा के साथ अधिक उत्पादन कर देश की आर्थिक व्यवस्था को बढ़ाया जा सकता हैंl खान अधिनियम 1952 में भी बदलाव लाया जा रहा है जिसके तहत महिलाओं को भी रोजगार देने का प्रावधान है इस मौके पर निदेशक खान सुरक्षा राम अवतार मीणा प्रकाश कुमार संदीप श्रीवास्तव विवेक माथुर बागा प्लांट हेड अजीत ओसवाल अल्ट्राटेक माइनिंग है तथा अन्य प्लांट एवं खानों के गणमान्य अधिकारी मौजूद रहे इस दौरान खदानों को उच्च मानकों को चलाने का संदेश दिया गयाl