सोलन की ई-नाम मंडी देश भर में अव्वल, प्रधानमंत्री ने एक्सीलेंस अवार्ड-2019 से नवाजा

लोकमत उदय ब्यूरो
सोलन की ई-नाम मंडी बेहतरीन कार्य करने के लिए देश भर की मंडियों में अव्वल रही है। केंद्र सरकार ने एपीएमसी सोलन के सचिव रविंद्र शर्मा को प्रधानमंत्री एक्सीलेंस अवार्ड-2019 से नवाजा है। पुरस्कार सिविल सर्विस दिवस पर दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रदान किया गया। सोलन पहुंचने पर एपीएमसी सोलन के सचिव रविंद्र शर्मा, राज्य एपीएमसी बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी और सोलन एपीएमसी के अध्यक्ष संजीव कश्यप का जोरदार स्वागत किया गया।
44 करोड़ 89 लाख 47 हजार 500 रुपए का कारोबार बोले बलदेव भंडारी
राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव सिंह भंडारी ने बताया कि सोलन में मंडी में वर्ष 2019-20 में 91 हजार 928 क्विंटल उत्पाद की बिक्री की गई थी इस दौरान कुल 44 करोड़ 89 लाख 47 हजार 500 रुपए का कारोबार कर पूरे देश भर में मिसाल कायम की इस कारोबार से क्षेत्र के लगभग 1500 किसानों को सीधा लाभ मिला है। इसके अतिरिक्त मंडी का आधुनिकीकरण कर ई-नाम भवन भी बनाया गया है। इसी उपलब्धि को देखते हुए सोलन मंडी को प्रधानमंत्री एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया गया है।
प्रधानमंत्री एक्सीलेंस अवार्ड मिलने पर रविंद्र शर्मा ने जताया आभार
एपीएमसी सोलन के सचिव रविंद्र शर्मा केंद्र सरकार ने वर्ष 2016 में ई-नाम मंडियां खोले जाने की पहल की थी। इस योजना के तहत ई-नाम पोर्टल पर पंजीकृत किसान-बागबान अपने उत्पाद व फसलों को ऑनलाइन माध्यम से देश के किसी भी कोने में बैठे पंजीकृत कारोबारियों को बेच सकते हैं। योजना के पहले चरण में हिमाचल प्रदेश में ही 19 ई-नाम मंडियां खोली गई थीं, जिनमें से सोलन भी शामिल थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एक्सीलेंस अवार्ड मिलना सभी की मेहनत का नतीजा है।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close