पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिगत, लैंडिंग साइट बीड़ के आसपास किया जाएगा भूमि का अधिग्रहण: सुक्खू

लोकमत उदय ब्यूरो
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा ज़िले के बीड़ में एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पैराग्लाइडिंग के लिए अंतरराष्ट्रीय पहचान प्राप्त बीड़-बिलिंग विश्व का सर्वश्रेष्ठ स्थल है और यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिगत भी आवश्यक कदम उठाए जायेंगे। कहा कि प्रदेश सरकार पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिताओं के बेहतर आयोजन के लिए एक प्रस्ताव तैयार करेगी और यहां लैंडिंग साइट के आसपास भूमि का अधिग्रहण भी किया जाएगा।
टैक्सी संचालकों को ई-टैक्सी लाइसेंस
सुखविंदर सिंह सुक्खू कि राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बीड़ में कॉर्निवल आयोजित करने पर विचार करेगी। उन्होंने पुलिस चौकी बीड़ को पुलिस थाना में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार निकट भविष्य में बैजनाथ में नए तकनीकी पाठ्यक्रमों के साथ बहुतकनीकी संस्थान खोलने पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कांगड़ा ज़िला को पर्यटन राजधानी बनाने की घोषणा करेगी, जिसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हवाई अड्डे का विस्तार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए बजट में ई-ट्रक, ई-बस और ई-टैक्सी की खरीद पर 50 प्रतिशत अनुदान देने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि बीड़ के टैक्सी संचालकों को ई-टैक्सी लाइसेंस दिए जाएंगे, जिससे उनकी आय में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि राज्य में 20 हजार मेधावी छात्राओं को ई-स्कूटी खरीदने पर 25 हजार रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए बजट में विशेष प्रावधान
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल को हरित ऊर्जा राज्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। वर्तमान सरकार ने युवाओं के उज्ज्वल भविष्य और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए बजट में विशेष प्रावधान किए हैं। युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए 250 किलोवाट से 2 मेगावाट तक के सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने पर 40 प्रतिशत अनुदान प्रदान करेगी। इसके अलावा गरीब विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए एक प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा, ताकि कोई भी युवा धन के अभाव में शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि एकल नारियों को घर बनाने के लिए 1.50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की लगभग 95 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है। इसलिए बजट में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज टांडा का उन्नयन किया जा रहा है और अगले छह माह में यहां रोबोटिक सर्जरी शुरू कर दी जाएगी।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close