सोलन में मास्क न लगाने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले सीधे पहुंचेगे जेल, भारी भरकम जुर्माना भी लगेगा
लोकमत उदय ब्यूरो
कोविड-19 के चलते सोलन जिला में कोरोना के लगातार बढ़ते जा रहे मामलो को मद्देनजर रखते हुये उपायुक्त सोलन केसी चमन ने सख्त आदेश जारी कर दिये है जिसके तहत अब मास्क न लगाने और ढंग से मुंह और नाक न ढकने वालों पर 500 से 5000 रुपये तक जुर्माना लगेगा इसके अलावा मास्क न लगाने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर जुर्माने के साथ आठ दिन का कारावास भी होगा।
आदेशो बारे क्या बोले उपायुक्त केसी चमन
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि अनलॉक की स्थिति में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यह आवश्यक निर्देश जारी किए गये हैं। उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। जिले में यदि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क घर से बाहर निकलता है या फिर मास्क सही ढंग से नहीं लगाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। लोगों को कोरोना से बचाने और मास्क पहनने की अनिवार्यता एवं अन्य मानकों की अनुपालना को व्यावहारिक रूप में लागू करने के लिए लिया गया है।