अखिल भारतीय व्यापार संगठन उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से मिला, हिमाचल प्रदेश में निवेश करने की जताई इच्छा
लोकमत उदय ब्यूरो
अखिल भारतीय व्यापार संगठन का प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश बंसल की अगुवाई में सोमवार देर शाम शिमला में हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से मिला। इस दौरान हिमाचल प्रदेश में देश भर से निवेश लाने पर विचार-विमर्श किया गया। मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातीचत करते हुए अखिल भारतीय व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश बंसल ने बताया कि उद्योग मंत्री ने संस्था के प्रतिनिधियों का हिमाचल प्रदेश मे निवेश करने की इच्छा का स्वागत किया है।
निवेश बढेंगा रोजगार में होगी वृद्धि
राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश बंसल ने बताया कि हिमाचल सरकार ने निवेश करने वाले व्यापारियों को सरकार की तरफ से हर संभव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया है। वही व्यापारिक प्रक्रियाओं को आसान करने की बात कही है। सतीश बंसल ने कहा कि देश का एक बड़ा व्यापारी वर्ग हिमाचल प्रदेश में पर्यटन और ग्रीन एनर्जी के अलावा कई दूसरी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स लगाने का इच्छुक है। ऐसा होने से निश्चय ही जहां हिमाचल प्रदेश में निवेश को बढ़ावा मिलेगा वहीं रोजगार में वृद्धि होगी।